शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, (28 जुलाई, 2025) को बड़ी गिरावट का संकेत मिल रहा है। जहां शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 354.29 अंक या-0.43 प्रतिशत गिरकर 81,108.80 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 100.50 अंक या 0.40 प्रतिशत लुढ़कर 24,736.50 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई की टॉप-30 शेयरों वाले सूचकांक बीएसई सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और पावरग्रीड चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। जबकि, कोटक बैंक, इन्फोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक में गिरावट देखने को मिल रही है।
सेक्टोल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी में गिरावट देखी जा रही है और यह इंडेक्स 170.71 अंक या 2.31% गिरकर 7,204.07 कारोबार कर रहा है। सर्विस सेक्टर में भी हल्की गिरावट है और यह लाल रंग से हरे में जाने के लिए संघर्ष करता हुआ दिखा। बीएसई पॉवर इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और इस इंडेक्स में अडानी ग्रीन टॉप पर बनी हुई है। वहीं एनएचपीसी दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन के साथ 15 प्रतिशत टैरिफ पर ट्रेड डील किया है। इसके साथ ही अमेरिका आज चीन से भी टैरिफ को लेकर दोबारा बातचीत शुरू करने जा रहा है। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटकनिक ने साफ कर दिया है कि टैरिफ पर डेडलाइन 1 अगस्त के बाद नहीं बढ़ाई जाएगी और न ही किसी तरह की छूट दी जाएगी। इससे साफ है कि अमेरिका चीन पर दबाव बनाने की रणनीति पर कायम है।
ये भी पढ़ें: छह महीने में सोने ने दिया 27 प्रतिशत का रिटर्न, गोल्ड से मालामाल हो रहे निवेशक
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही। मजबूत कॉरपोरेट नतीजों और टैरिफ डील की उम्मीद से निवेशकों में भरोसा बढ़ा। S&P 500 लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक तीसरे दिन नए लाइफ हाई पर पहुंचा। डाओ जोंस में करीब 200 अंकों की तेजी आई। डाओ फ्यूचर्स में भी सोमवार को 170 अंकों की मजबूती दिख रही है। हालांकि, जापान का निक्केई इंडेक्स 250 अंकों की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है।