शेयर मार्केट (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : दिवाली आने के पहले ही शेयर बाजार की चाल बदलती हुई नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से मार्केट में सुस्ती छायी हुई है। कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे सामने आने के बाद भी बाजार का रुख नरम दिखायी दे रहा है। आज प्री ओपनिंग सेशन में उतार चढ़ाव से भरा कारोबार देखने मिला है। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से इंवेस्टर्स की धारणा प्रभावित हुई जिससे सूचकांकों ने जल्द ही अपनी शुरुआती बढ़त खो दी।
आज के प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू बाजार के दोनों सूचकांकों में हल्की तेजी दिखायी दी है। सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 177.84 अंक चढ़कर 80,259.82 अंक के स्तर पर पहुंचा है। साथ ही निफ्टी में भी 45.15 अंक की बढ़त देखी गई है, जिसके बाद ये 24,480.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, सूचकांकों को जल्द ही बिकवाली का सामना करना पड़ा और वे गिरावट के साथ कारोबार करने लगे।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और मारुति के शेयर भी नुकसान में रहे। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, पावर ग्रिड और एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी देखने मिली है।
ये भी पढ़ें :- नहीं थम रहा शेयर बाजार गिरने का सिलसिला, लाल निशान पर बंद हुआ बाजार
रुपया गुरूवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.07 पर स्थिर रहा है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में सुधार के संकेत से लोकल करेंसी को थोड़ा समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.06 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 1 पैसे की गिरावट के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के बराबर है।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.07 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 104.20 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,684.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने 6,039.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)