
शेयर मार्केट, (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई : अमेरिका के कनाडा और मैक्सिको पर बढ़ी हुई टैरिफ ड्यूटी लगाने का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर होता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबारी दिन में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आयी है। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट आयी है। साथ ही एनएसई के निफ्टी में भी गिरावट आयी है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स फिसलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान आईटी शेयर 1 प्रतिशत तक टूट गए हैं। प्री ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 347.07 अंक गिरकर 72,738.87 पर और निफ्टी 109.85 अंक गिरकर 22,009.45 पर कारोबार करता दिखा।
ग्लोबल मार्केट्स में कमजोर रुख, विदेशी कोषों की लगातार निकासी और अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंताओं के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर मार्केट इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 177.39 अंक नीचे गिरकर 72,908.55 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 59 अंक गिरकर 22,060.30 पर आ गया। सेशन के दौरान में ये 144.85 अंक गिरकर 21,974.45 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के कारण जारी अनिश्चितता ने वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल मचा दी है। इसके अलावा, शुल्क अराजकता ने अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में अस्थिरता और अनिश्चितता पैदा कर दी है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय मुद्रा रुपया अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले 87.38 पर खुला और फिर 87.40 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 8 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना 5 पैसे की बढ़त के साथ 87.32 पर बंद हुआ था। इस बीच, 6 मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.61 पर था। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क नीतियों के कारण बढ़ते व्यापार तनाव के बीच आई है।
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, बजाज, फिनसर्व और सन फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में उल्लेखनीय गिरावट आयी है। जोमैटो, पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अडानी पोर्ट्स के शेयर लाभ रहे। ग्लोबल तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत गिरकर 71.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,788.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।






