
शेयर मार्केट, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Highlights: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 447.55 अंक या 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,929.36 और निफ्टी 150.85 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,966.40 पर था। बाजार में तेजी का नेतृत्व ऑटो और रियल्टी शेयरों ने किया।
निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.67 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक , इन्फ्रा और कमोडिटीज हरे निशान में थे।
सेंसेक्स पैक में बीईएल, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, ट्रेंट, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, इटरनल (जोमैटो), एमएंडएम, मारुति सुजुकी और अदाणी पोर्ट्स गेनर्स थे। एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्म लूजर्स थे। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 718 अंक या 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,310.15 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 230.15 अंक या 1.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,390.35 पर था।
बाजार के जानकारों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी की वजह अमेरिकी के महंगाई के आंकड़ों का अनुमान से कम आना था, जिससे इस बात को बल मिला है कि आने वाले समय में फेड की ओर से ब्याज दरों को और कम किया जाएगा। दूसरी तरफ घरेलू संकेत मजबूत रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर निवेशक सतर्क बने हुए हैं और आने वाले समय में इस पर अपडेट बाजार की दिशा तय करेंगे।
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। इस दौरान निफ्टी 25,900 से ऊपर रहा, जबकि सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें: करोड़पति बनने का सरकारी फॉर्मूला, ₹12,500 महीने के निवेश से तैयार करें ₹40 लाख का फंड; जानें कैसे
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में लगातार दूसरे दिन करीब 600 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसके बावजूद इंडेक्स और डेरिवेटिव्स को मिलाकर FIIs की कुल नेट खरीद 2721 करोड़ रुपए रही। घरेलू संस्थागत निवेशकों नेभी 79वें दिन रिकॉर्ड खरीद जारी रखते हुए करीब 2700 करोड़ रुपए बाजार में डाले। यह साफ संकेत है कि बड़े निवेशक मौजूदा स्तरों पर बाजार में भरोसा दिखा रहे हैं।






