
डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटा, 90.11 पर आया (सोर्स- सोशल मीडिया)
USD INR Exchange Rate: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपये को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट झेलनी पड़ी और यह 90.11 के स्तर पर आ गया। इंपोर्टर्स (आयातकों) की तरफ से अमेरिकी डॉलर की बढ़ती मांग और जोखिम से बचने की बाजार की भावना (मार्केट सेंटिमेंट) ने निवेशकों के मनोबल को प्रभावित किया। हालांकि, जानकारों की नजर भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापारिक बातचीत पर टिकी है, जिससे आने वाले दिनों में रुपये को सहारा मिलने की उम्मीद है। रुपये के 89.70 से 90.20 की रेंज में रहने की उम्मीद है।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.95 पर खुला, लेकिन जल्द ही नीचे गिरकर 90.11 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव 89.87 से 17 पैसे कम था।
इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण हैं-
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स LLP के ट्रेजरी हेड अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि USD/INR की रेंज आज 89.70 से 90.20 रहने की उम्मीद है।
इन नकारात्मक संकेतों के बीच, इन्वेस्टर्स की नजर भारत-अमेरिका ट्रेड बातचीत से आने वाले संकेतों पर भी है। यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव (USTR) जैमीसन ग्रीर ने कहा है कि प्रस्तावित ट्रेड एग्रीमेंट पर भारत से उन्हें अब तक के “सबसे अच्छे” ऑफर मिले हैं।
ग्रीर ने सीनेट में बताया कि भारत में कुछ रो क्रॉप्स (जैसे मक्का, सोयाबीन, गेहूं) और अन्य मांस एवं उत्पादों पर विरोध है, जबकि दोनों पक्ष प्रस्तावित बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) के पहले फेज को जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि ट्रेड टीम का यह बयान रुपये के लिए सकारात्मक हो सकता है, हालांकि डील फाइनल होने के बाद शॉर्ट पोजीशन में रुपये में कुछ गिरावट देखी जा सकती है।
वैश्विक मोर्चे पर, छह करेंसी के मुकाबले डॉलर की ताकत को बताने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.15 प्रतिशत गिरकर 98.63 पर ट्रेड कर रहा था। यह गिरावट फेडरल रिजर्व (FED) द्वारा रेट कम करने और ज्यादा सख्त मार्गदर्शन न देने के कारण आई।
यह भी पढ़ें: PF कटवाने वालों के लिए खुशखबरी! EPFO आपके खाते में डालने जा रहा है 52,000 रुपये, क्या है पूरी डिटेल
दूसरी ओर, ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) फ्यूचर्स ट्रेड में 0.22 प्रतिशत बढ़कर $62.35 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। घरेलू इक्विटी मार्केट में, सेंसेक्स 80.15 पॉइंट बढ़कर 84,471.42 पर और निफ्टी 34.40 पॉइंट बढ़कर 25,792.40 पर कारोबार कर रहा था।






