नई दिल्ली: दवा खुदरा श्रृंखला मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज (Medplus Health Services IPO) का 1,398 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 13 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 780 से 796 रुपये प्रति शेयर रखा है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि तीन दिन तक चलने वाला आईपीओ 15 दिसंबर को बंद होगा तथा एंकर निवेशकों के लिए बोली दस नवंबर को खुलेगी।
आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारक 798.30 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) करेंगे। कंपनी ने अपने ओएफएस आकार को 1,038.71 करोड़ रुपये से घटाकर 798.30 करोड़ रुपये कर दिया है।
इस आईपीओ में जो भी निवेश करना चाहता है उसे कम से कम 18 इक्विटी शेयरों के लिए बिड लगाना पड़ेगा। साथ ही कंपनी के इस आईपीओ में एक लॉट के लिए कम से कम 14,328 रुपये और अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,86,264 रुपये का निवेश लोग कर सकते हैं।
इस निर्गम में कंपनी के कर्मचारियों के लिए पांच करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आरक्षित होंगे। कर्मचारियों को अंतिम निर्गम मूल्य से 78 रुपये प्रति शेयर की छूट भी मिलेगी। मेडप्लस को साल 2021 में 63.11 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। सबसे अहम बात यह है कि यही प्रॉफिट वर्ष 2020 में सिर्फ 1.79 करोड़ रुपये ही था। इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 2,870.6 से बढ़कर 3,069.26 करोड़ पहुंच गया। (एजेंसी इनपुट के साथ)