शेयर बाजार (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : मंगलवार को शेयर बाजार के कारोबार में उछाल देखने को मिला है। शुरूआती कारोबार में घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बैंकिंग और आईटी शेयरों में तेजी का सीधा असर बाजार पर भी होता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के कारोबार में भी बढ़त दिखायी दी है।
ये भी पढ़ें :- फाइनेंशियल स्टेबलिटी में रोड़ा बनी सकती है एआई, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का बयान
सोमवार के शुरूआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 327.39 अंक की बढ़त के साथ 82,300.44 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही आज के प्री ओपनिंग सेशन में एनएसई का निफ्टी भी 84.1 अंक उछलकर 25,212.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)