हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) अगले दो-तीन साल में मध्य प्रदेश के मलांजखंड में 30 लाख टन सालाना क्षमता का नया कॉन्सन्ट्रेटर प्लांट लगाने की तैयारी कर कर रही है। इस प्रोजेक्ट पर कंपनी 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह प्लांट कंपनी की खनिज (Ore) उत्पादन क्षमता को तिगुना करने की योजना का हिस्सा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को अगले साल इस नई सुविधा का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल मलांजखंड में कंपनी का 25 लाख टन सालाना क्षमता का कॉन्सन्ट्रेटर प्लांट है।
यह कॉन्सेन्ट्रेटर प्लांट वेस्ट मैटेरियल से वैल्यूएबल खनिजों को अलग करने के लिए माइनिंग खनिज को प्रोसेस करता है। यह सुविधा खनिजों के उच्च अनुपात वाले केंद्रित उत्पाद का उत्पादन करती है। फिर इसे अंतिम धातु या खनिज का उत्पादन करने के लिए गलाने या शोधन जैसे आगे के प्रसंस्करण चरणों में भेजा जाता है।
हिंदुस्तान कॉपर लि. (एचसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सरकारी कंसल्टेशन फर्म मेकॉन प्लांट के लिए एक टेंडर डॉक्यूमेंट और तकनीकी डिजाइन तैयार कर रही है। इस प्लांट की कुल क्षमता 30 लाख टन सालाना की होगी। उन्होंने आगे कहा कि प्लांट का निर्माण अगले साल शुरू होने की संभावना है। कंपनी आंतरिक संसाधनों के माध्यम से प्लांट को फंड करने की योजना बना रही है।
कंपनी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हिंदुस्तान कॉपर झारखंड में राखा खदान में 30 लाख टन क्षमता वाला एक और कॉन्सेन्ट्रेटर प्लांट लगाने की भी योजना बना रही है। कंपनी वर्तमान में मध्य प्रदेश में मलांजखंड तांबा प्लांट, झारखंड में घाटशिला प्लांट और राजस्थान में खेतड़ी प्लांट ऑपरेट करती है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने 2030-31 तक अपनी अयस्क (Ore) उत्पादन क्षमता को मौजूदा के 40 लाख टन सालाना से बढ़ाकर 122 लाख टन सालाना करने की योजना बनाई है। हिंदुस्तान कॉपर तांबे के अयस्क खनन में लगी हुई है और देश में तांबे के अयस्क के लिए सभी परिचालन खनन पट्टे उसके पास हैं।
अब पिज्जा खिलाएंगे मशहूर रैपर बादशाह, इस शहर में खुला पहला आउटलेट; प्राइस भी कम
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपना अब तक का सबसे अधिक 2,070.97 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है। यह 2023-24 के 1,717 करोड़ रुपये से 21 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 42 प्रतिशत बढ़कर 468.53 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 295.41 करोड़ रुपये था।