प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - मीडिया गैलरी
नई दिल्ली: दुनिया भर में टैरिफ के टेरर के बीच घरेलू वायदा और सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज हो रही है। अगर ग्लोबल बाजारों की बात करें तो टैरिफ के ऐलान से डॉलर इंडेक्स में ढाई महीने की सबसे बड़ी तेजी आई ये एक परसेंट चढ़कर 107 के ऊपर पहुंचा था। डॉलर में उछाल से सोना 45 डॉलर टूटकर 2900 डॉलर के नीचे तो चांदी 2 परसेंट फिसल गई। कल घरेलू बाजार में सोना 700 रुपए गिरकर 85,200 के पास तो चांदी 900 रुपए गंवाकर 95,600 के पास बंद हुई थी।
शुक्रवार की सुबह MCX पर गोल्ड सुबह 10 बजे के आसपास 445 रुपये गिरकर 84,751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, जोकि गुरुवार को क्लोजिंग पर 85,196 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी 393 रुपये गिरकर 93,242 रुपये गिरकर 93,242 रुपये पर चल रही थी। कल ये 93,635 रुपये पर बंद हुई थी।
वैश्विक बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,150 रुपये टूटकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,150 रुपये टूटकर 87,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसका पिछला बंद भाव 88,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम था।
डिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार को शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 85593 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 28 फरवरी, 2025 की सुबह कमी के साथ 85114 रुपये तक आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं।
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 84773 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 77964 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 63836 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 49792 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
गौरतलब है कि गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है। यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं। IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है। इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है। अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा।