सोना-चांदी का भाव (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : ग्लोबल अनिश्चितताओं के बाद सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव आया है। कमजोर ग्लोबल फेक्टर्स के आधार पर स्टॉकिस्ट की लगातार बिकवाली के चलते बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा मार्केट में गोल्ड रेट में 300 रुपये की गिरावट आयी है और ये टूटकर 98,600 रुपये प्रति 10 हो गया है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के द्वारा ये जानकारी दी गई है।
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। पांचवें लगातार सत्र में गिरावट को जारी रखते हुए 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला गोल्ड 250 रुपये टूटकर 98,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा है कि बुधवार को मिले-जुले संकेतों के बीच गोल्ड साधारण मंदी के साथ सीमा के निचले छोर पर रहा। उन्होंने कहा है कि इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद भू-राजनीतिक चिंताओं में कमी आई, जिससे सुरक्षित-पनाहगाह की डिमांड कम हुई और गोल्ड रेट 2 हफ्ते सप्ताह के लो लेवल पर आ गईं।
इस बीच, बुधवार को सिल्वर रेट भी 1,100 रुपये गिरकर 1,03,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं। पिछले ट्रेड सेशन में सिल्वर 1,04,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विदेशी बाजारों में हाजिर गोल्ड मामूली रूप से गिरकर 3,322.56 डॉलर प्रति औंस रह गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा है कि इंवेस्टर्स अगले प्रमुख बाजार उत्प्रेरक का इंतजार करेंगे, जिसमें फेडरल रिजर्व के चेयरमैन, जेरोम पावेल की टिप्पणी, साथ ही अमेरिकी जीडीपी आंकड़े और कोर पीसीई मूल्य सूचकांक शामिल हैं।
केंद्र सरकार की यूपी को सौगात, 417 करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता के अनुसार, भविष्य में मार्केट बढ़ते ट्रेड टेंशन और जियो पॉलिटिकल रिस्क पर केंद्रित रहेगा, क्योंकि ये कारक न केवल सिक्योर इंवेस्टमेंट ऑप्शन की डिमांड को बढ़ाते हैं, बल्कि कच्चे तेल की कीमतों पर भी दबाव बनाए रखते हैं। मेहता ने कहा कि आगे कोई भी वृद्धि जिंस और वैश्विक वित्तीय बाजारों में अस्थिरता को बढ़ा सकती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)