सोने-चांदी का भाव, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Todays Gold Rate Update : मंगलवार को गोल्ड और सिल्वर रेट में रिकॉर्ड लेवल का उछाल दर्ज किया है। स्टॉकिस्ट की मजबूत खरीदारी के चलते देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड रेट में 1000 रुपये का उछाल देखने के लिए मिला है। इस बढ़त के साथ गोल्ड रेट 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है।
99.9 परसेंट प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 4 हफ्तों के हाई लेवल 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछला क्लोजिंग रेट 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इससे पहले, 19 जून को गोल्ड रेट एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा था।
देश की राजधानी दिल्ली में, 99.5 परसेंट प्योरिटी वाला गोल्ड मंगलवार को सभी करों सहित 1,000 रुपये बढ़कर 99,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले ट्रेडिंग सेशन में ये रेट 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था।
गोल्ड के साथ ही, मंगलवार को सिल्वर रेट भी 3,000 रुपये बढ़कर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। सोमवार को सिल्वर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 0.28 प्रतिशत घटकर 3,387.42 डॉलर प्रति औंस रह गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने बयान दिया है कि कॉमेक्स में गोल्ड का ट्रेड 3,395 डॉलर से 3,383 डॉलर के बीच एक लिमिटेड और अस्थिर दायरे में हुआ, जो ट्रेड एग्रीमेंट या प्रमुख वैश्विक घटनाक्रमों से नए संकेतकों की कमी को दर्शाता है।
ये भी पढें:- ऑल टाइम हाई के करीब सोना, चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड; देखें आज का ताजा भाव
इंटरनेशनल मार्केट में, हाजिर चांदी भी 0.11 प्रतिशत घटकर 38.89 डॉलर प्रति औंस रह गई। अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा है कि निवेशक सेंट्रल बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी के रुख पर गाइडेंस के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल और गवर्नर मिशेल बोमन के भाषण पर बारीकी से नज़र रखेंगे। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा रिया सिंह के अनुसार, व्यापारी चीन के ऋण की प्रमुख दरों पर निर्णय और अमेरिका के मैक्रो इकोनॉमिक डेटा पर नजर रखेंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)