
सोना ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : चाहे भारतीय बाजार की बात करे या फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार की इन दिनों सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। बीते कुछ समय पहले ही चीन में सोने की मांग घटी थी, जिसके बाद जमकर सोने की बिक्री होते हुए देखी जा सकती है। इसका सीधा असर सोने का अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर पड़ता हुआ देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि एक हफ्ते में सोने की कीमत 4.50 फीसदी तक सस्ती हो चुकी है। साथ ही 23 जुलाई को भारत के संसद में पेश हुए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी की कीमतों पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 9 प्रतिशत तक घटाने का ऐलान किया है। जिसके बाद भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है।
आम बजट पेश होने से पहले ही सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है। आंकड़ों के अनुसार पता चला है कि जिस सोने की कीमत 17 जुलाई 2024 को 74,731 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ करती थी, वो अब 9 फीसदी के स्तर तक गिर गई है।
विशेषज्ञों की बात मानी जाए तो अंतरराष्ट्रीय बाजारों से लेकर घरेलू बाजारों तक सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। बजट पेश होने के बाद भारत के घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 9 फीसदी तक सस्ती हो गई है। साथ ही आपको बता दें कि सरकार ने इस बजट में सोने और चांदी की कीमतों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर केवल 6 प्रतिशत तक कर दिया है। जिसके कारण सोने की कीमतों में 9 प्रतिशत तक की कटौती हुई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 4.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जिसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कमजोर मांग है। इन कारणों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल सोने की कीमत की बात करें तो सोना 66,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बना हुआ है।






