(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gold And Silver Price Today: घरेलू सर्राफा बाजार में आज मंगलवार, 16 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखी गई है। त्योहारी सीजन के पहले देश भर में गोल्ड और सिल्वर का रेट तेजी से आसमान को छू रहा है। यह उछाल अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच आया। भारत में मौजूदा समय में 24 कैरेट सोने की कीमत 11,193 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत 10,260 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 8,395 रुपये प्रति ग्राम है।
मंगलवार को हाजिर सोना रिकॉर्ड 3,670 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना रहा। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना एक महीने में महज लगभग 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अभी भी अपने ऑल टाइम हाई लेवल के आसपास बना हुआ है।
आज 16 सितंबर, 2025 को भारत में 24 कैरेट सोने की कीमतों में भारी उछाल देखा गया। 24 कैरेट के एक ग्राम सोने की कीमत अब 11,193 रुपये हो गई है, जो कल के 11,106 रुपये से 87 रुपये ज्यादा है। इसी तरह, 8 ग्राम सोने की कीमत 696 रुपये बढ़कर 89,544 रुपये हो गई है। सोमवार को 11,10,600 रुपये के मुकाबले 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 870 रुपये बढ़कर 1,11,930 रुपये हो गई, जबकि 100 ग्राम सोने की कीमत 8,700 रुपये बढ़कर 11,19,300 रुपये हो गई।
सोने की इतर चांदी की बात करें तो आज भारत में सिल्वर भी 134 रुपये की प्रति ग्राम की बढ़त और 1,34,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि कल यह 133 रुपये और 1,33,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी। गुडरिटर्न्स की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्मल बंग सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट्स का कहना है, आज अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. हमारा अनुमान है कि भारतीय शेयर बाजारों में सोना सीमित दायरे से लेकर थोड़ी अधिक कीमत पर कारोबार करेगी क्योंकि सोने की कीमतों ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया है।
गौरतलब है कि सोने की कीमत रोजाना आधार पर तय होती है। इसके लिए करेंसी एक्सचेंज, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ावा, सीमा शुल्क, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल जैसे फैक्टर जिम्मेदार होता है। भारत में सोने को सामाजिक और आर्थिक लिहाज से खास दर्जा दिया गया है। किसी भी पूजा पाठ से लेकर शादी जैसे शुभ कार्यों में इसका होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा, सोना हर महंगाई के दौर में बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है।
ये भी पढ़ें: सहारा ग्रुप की कंपनियों ने कैसे लाखों निवेशकों को लूटा, ED ने बताई स्कैम की पूरी कहानी
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। गौरतलब है कि भारतीय समाज में सोने का बड़ा महत्व है। शादी-विवाह या कोई शुभ अवसर लोग अत्यधिक मात्रा में सोने की खरीदारी करते हैं। यहीं कारण है देश में सोने की डिमांड हमेशा रहती है।