प्रतीकात्मक तस्वीर
Gold and Silver Rate Today: सोमवार के दिन गोल्ड और सिल्वर का कारोबार भी मिलाजुला रहा था। आज गोल्ड रेट में मामूली 58 रुपये का उछाल देखने के लिए मिला है, तो वहीं सिल्वर रेट में 1300 रुपये की शानदार तेजी हुई हैष
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट 58 रुपये महंगा होकर 98,446 रुपये हो गया है, जो कि पहले 98,388 रुपये था। 22 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट बढ़कर 90,177 रुपये हो गया है, जो कि पहले 90,123 रुपये प्रति 10 ग्राम था। साथ ही, 18 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट बढ़कर 73,835 रुपए हो गया है, जो कि पहले 73,791 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
अगर चांदी की कीमतों की बात की जाए तो इसमें 1,358 रुपये की गिरावट देखने के लिए मिली है। जिसके बाद सिल्वर का रेट 1,12,984 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,14,342 रुपये प्रति किलो था। पिछले 3 दिनों से सिल्वर की कीमतों में गिरावट जारी है। 23 जुलाई को सिल्वर रेट ने 1,15,850 का ऑल-टाइम हाई बनाया था। वायदा बाजार में भी गोल्ड और सिल्वर के रेट कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर गोल्ड के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.07 परसेंट बढ़कर 97,871 रुपये और सिल्वर के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.03 परसेंट घटकर 1,13,014 रुपये थी। इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड और सिल्वर के रेट में गिरावट देखी जा रही है। कॉमैक्स पर गोल्ड लगभग 0.17 परसेंट घटकर 3,386 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.11 परसेंट कम होकर 38.32 डॉलर प्रति औंस पर थी।
ये भी पढ़ें :- छह महीने में सोने ने दिया 27 प्रतिशत का रिटर्न, गोल्ड से मालामाल हो रहे निवेशक
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा है कि पिछले हफ्ते डॉलर इंडेक्स में मजबूती के चलते गोल्ड का ट्रेड कॉमेक्स में 3,335 डॉलर और एमसीएक्स में 98,050 रुपये के करीब पॉजिटिव लेकिन स्थिर दायरे में रहा। आने वाला हफ्ता प्रमुख ग्लोबल फेक्टर्स जैसे अमेरिका के साथ 1 अगस्त की ट्रेड एग्रीमेंट टाइमलिमिट और प्रमुख अमेरिकी आर्थिक आंकड़े जैसे बेरोजगारी दर, जीडीपी, गैर-कृषि वेतन, और फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले के कारण काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने की उम्मीद है। इन अहम घटनाओं के कारण गोल्ड रेट में 97,000 रुपये से 98,650 रुपये के बीच रहने की संभावना है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)