
सीएम फडणवीस ने UIT का किया उद्घाटन (सौजन्य-नवभारत)
Tribal Youth Education Maharashtra: लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (LMEL) गड़चिरोली में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIT) की स्थापना के पीछे प्रमुख प्रेरक शक्ति के रूप में उभरी है। यह पहल महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल विदर्भ क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह संस्थान गोंडवाना विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी मॉडल के तहत स्थापित किया गया है। इस परियोजना की कुल लागत 200 करोड़ है, जिसमें से लॉयड्स ने 25 करोड़ का योगदान दिया है। लॉयड्स मेटल्स तथा गोंडवाना विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर मई 2025 में मुंबई के राजभवन में हस्ताक्षर किए गए थे।
AICTE, महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड तथा महाराष्ट्र सरकार से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद UIT ने अगस्त 2025 में शैक्षणिक कार्य शुरू किया। वर्तमान में यहां कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी तथा मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
जिनमें गड़चिरोली के दूरदराज तथा आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। संस्थान को सशक्त बनाने के लिए लॉयड्स ने कई अनूठे कदम उठाए हैं। उत्कृष्ट शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले शिक्षकों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए उन्हें ESOPs की पेशकश की जा रही है।
यह भी पढ़ें – किडनी तस्करी: मास्टरमाइंड निकला कंबोडिया का डॉक्टर, वायरल वीडियो ने खोले राज, पुलिस के हाथ लगे सबूत
गड़चिरोली के छात्रों की पूरी वित्तीय जिम्मेदारी कंपनी उठा रही है, जिसमें उनकी शिक्षा और अन्य संबंधित खर्च शामिल हैं। इसके अलावा, लॉयड्स ने पाठ्यक्रम पूर्ण होने के बाद ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग का आश्वासन दिया है और ऑस्ट्रेलिया की कर्टिन यूनिवर्सिटी के साथ समझौते के माध्यम से चयनित छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटर्नशिप के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
UIT के माध्यम से लॉयड्स मेटल्स का उद्देश्य उद्योग के लिए तैयार तकनीकी प्रतिभा विकसित करना और क्षेत्र के दीर्घकालिक सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देना है, जिससे समावेशी विकास और स्थानीय क्षमता निर्माण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता और मजबूत होती।






