
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए आम बजट 2024-25 को लेकर बयान दिया है। इस बयान में वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार ने बजट में हर सेक्टर, हर वर्ग और हर राज्य का ध्यान रखा है। विपक्ष के द्वारा निर्मला सीतारमण पर ये आरोप लगाया जा रहा है उन्होंने बजट में कई राज्यों की अनदेखी की है।
वित्त मंत्री ने आम बजट में राज्यों के लिए किए जाने वाले आवंटन को लेकर भ्रामक सूचनाओं पर जवाब देते हुए कहा है कि सरकार ने किसी भी राज्य के साथ कोई पक्षपात नहीं किया है। निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024-25 को लेकर बताया है कि हमने इस बजट 2024-25 में साफ तौर पर युवाओं, एमएसएमई, कृषि अनुसंधान और विकास तथा कई अन्य श्रेणियों को लेकर जोर दिया है।
आम बजट 2024-25 में की गई घोषणाओं के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि उन्होंने बजट में कर्नाटक राज्य के लिए रेवेन्यू हिस्सेदारी और आवंटन की जानकारी को पहले ही साफ कर दिया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के द्वारा कर्नाटक के साथ भेदभाव किए जाने वाले आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि कर्नाटक सरकार और कई लोगों के बीच यह गलत सूचना फैलायी जा रही है कि केंद्र सरकार ने अपना बकाया नहीं दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कर्नाटक सरकार केंद्र सरकार को लेकर गलत प्रचार कर रही है।
वित्त मंत्री ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा 2004-2014 में यूपीए सरकार के दौरान कर्नाटक को दिया जाने वाला कर का हिस्सा 81.71 करोड़ रुपये था, जबकि एनडीए सरकार के दौरान ये राशि 2,95,818 करोड़ रुपये है। वहीं यूपीए सरकार के पिछले 10 साल के शासन में अनुदान सहायता की राशि हुआ करती थी, जबकि एनडीए के सरकार में आने के बाद यही राशि 2,36,955 करोड़ रुपये हो गई है।
आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर गई थी। जिसमें उन्होंने बेंगलुरु में भाजपा के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों से बातचीत भी की है। इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया है।






