मिस्टर बीस्ट (फोटो- सोशल मीडिया)
दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर Mr Beast यानी जिमी डोनाल्डसन, के 400 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गएहैं।वह इन दिनों अपने पैसों की तंगी के चलते खबरों में हैं। जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन अपने वीडियोस में पानी की तरह पैसा बहाने वाले आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके पास अपनी शादी का खर्च उठाने तक के पैसे नहीं हैं।
Mr Beast ने हाल ही में बताया कि उनके पास अपनी शादी काखर्च उठाने के पैसे नहीं हैं और वह इसके लिए अपनी मां से पैसे उधार मांगरहे हैं। करोड़ों के नेटवर्थ वाले Mr Beast बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड थिया बोयसेन से शादी करने वाले हैं, लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं, इसलिए वह अपनी मां से पैसे उधार ले रहे हैं।
Mr Beast की नेटवर्थ करीब 8000 करोड़ रुपये है। उन्होंने हाल ही में अपनी शादी के लिए मां से पैसे उधार मांगने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि वह अपनी अधिकांश कमाई को अपने कंटेंट में दोबारा निवेश कर देते हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पास व्यक्तिगत रूप से बहुत कम पैसा है, क्योंकि मैं सब कुछ रीइंवेस्ट करता हूं। इस साल हम अपने कंटेंट पर लगभग 30 मिलियन डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपये) खर्च करेंगे। विडंबना यह है कि मैं अपनी शादी के लिए अपनी मां से पैसे उधार ले रहा हूं। लेकिन हां, कागजों पर मेरे बिजनेस बहुत मूल्यवान हैं।”
MrBeast is now the only billionaire under 30 to not have inherited his wealth
via CNW pic.twitter.com/p3yZeQnxJK
— Dexerto (@Dexerto) May 22, 2025
Mr Beast दुनिया के 8वें सबसे युवा अरबपति हैं। सेलिब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, Mr Beast की कुल संपत्ति 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8500 करोड़ रुपये हो चुकी है। वह 30 साल से कम उम्र के एकमात्र ऐसे अरबपति हैं जिन्हें यह संपत्ति विरासत में नहीं मिली।
बता दें कि उन्होंने अपनी ज्यादातर दौलत ऑनलाइन काम करके बनाई है। वह यूट्यूब से कमाई के अलावा ब्रांड के साथ भी काम करते हैं, जिससे उन्हें डायरेक्ट रेवेन्यू आता है। जून 2023 से जून 2024 तक उन्होंने लगभग 85 मिलियन डॉलर यानी करीब 372 करोड़ रुपये कमाए हैं।