
डोनाल्ड ट्रंप व शी जिनपिंग (कॉन्सेप्ट फोटो)
नई दिल्ली : ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से पूरी दुनिया डरी सहमी हुई है। इस पॉलिसी का सबसे ज्यादा असर अमेरिका के कट्टर दुश्मन देश चीन पर पड़ रहा है। इस लड़ाई ने आज एक बेहद रोचक मोड़ ले लिया है। 2 अप्रैल को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। जिसके विरोध में चीन ने भी अमेरिका पर जवाबी कारवाई करते हुए उस पर भी उतना ही टैरिफ लगाने का फैसला किया था। बाद में अमेरिका ने इसे और भी ज्यादा बढ़ाकर 84 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसे बाद में 125 प्रतिशत तक कर दिया गया था।
जब अमेरिका के इस ताबड़तोड़ हमले का जवाब चीन ने दिया तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक फिर से चीन पर जवाबी कारवाई करते हुए 245 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 245 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने का ऐलान मंगलवार को देर रात को किया था। अमेरिका के इस एक्शन के बाद में ये उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच में ट्रेड वॉर और भी ज्यादा भड़क सकता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अमेरिका ने जैसे ही चीन पर 245 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया, वैसे ही चीन की ओर से इस पर ऑफिशियल रिएक्शन भी आ गया है। चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन ट्रेड वॉर लड़ने से डरता नहीं है, इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि चर्चा के लिए बेंच पर आना बीजिंग के ऊपर निर्भर करता है।
(अपडेट जारी है)






