एलपीजी सिलेंडर (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : जहां पूरा देश दिवाली के जश्न में डूबा है, वहां कुछ लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है। नवंबर महीने की पहली तारीख को ही इन तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में जबरदस्त बढ़त की है। 1 नवंबर से इंडियन ऑयल कंपनी ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 62 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद ये सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1802 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
सरकारी तेल कंपनियों ने महीने की पहली तारीख को ही रसोई गैस सिलेंडरों के दामों की समीक्षा कर दी हैं। आज से त्योहारी सीजन के नए महीने की शुरूआत होने जा रही है। देश के कई शहरों में 1 तारीख को भी दिवाली का त्योहार मनाया जाने वाला है। साथ ही इसी हफ्ते में छठ पर्व भी मनाया जाने वाला है। त्योहारों के साथ ही इसी महीने शादियों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है। इसी महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत बढ़ायी हैं। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 62 रुपये की बढ़त की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में सिलेंडरों की कीमत जो पहले 1740 रुपये हुआ करती थी, वो अब बढ़कर 1802 रुपये हो गई है।
ये भी पढ़ें :- सिंगल पेरेंट्स के लिए लाइफ इंश्योरेंस क्यों है जरूरी, जाने क्या है इसके लाभ
देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1740 रुपये से बढ़ाकर 1802 रुपये तक हो गए है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इन सिलेंडरों की कीमत 1850 रुपये से बढ़कर 1911.50 रुपये तक हो गई है। साथ ही मुंबई में भी ये कीमतों में इजाफा हुआ है और ये 1692.50 रुपये से बढ़कर 1754.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में इन सिलेंडरों की कीमत 1903 रुपये से बढ़कर अब 1964.50 तक हो गई है।
1 नवंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में भले ही बढ़त की गई हो, लेकिन इसका असर घरेलू एलपीजी सिलेंडरों पर नहीं पड़ा है। देश की महिलाओं के लिए ये एक राहत की खबर है। हालांकि कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने के कारण रेस्टॉरेंट में भोजन करना महंगा साबित हो सकता है। बताया जा रहा है इस फैसले के बाद रेस्टॉरेंट्स में खाने के रेट्स बढ़ सकते है।