
तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव (डिजाइन फोटो)
Tej Pratap vs Tejashwi Yadav: बिहार में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। यही वजह है कि सियासी दलों और सियासतदानों ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है। तेजस्वी ने मंगलवार की सुबह ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वादों का पिटारा खोल दिया है तो दूसरी तरफ उनके बढ़े भाई यानी तेज प्रताप ने अपने बयान से माहौल गरमा दिया है।
दरअसल, तेज प्रताप यादव इस बार अपनी अलग पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। क्योंकि अनुष्का यादव के साथ उनकी फोटो वायरल होने के बाद लालू प्रसाद ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। महुआ से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप के खिलाफ RJD ने प्रत्याशी उतारा है, तो राघोपुर में तेज प्रताप ने भी तेजस्वी के विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा किया है।
बीते रविवार को तेजस्वी यादव आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रोशन के पक्ष में और तेज प्रताप के खिलाफ महुआ में प्रचार करने पहुंचे थे। इसके बाद सोमवार को तेज प्रताप ने भी राघोपुर में हुंकार भरी। दोनों भाइयों की बीच चल रही इस सियासी जंग ने बिहार चुनाव को और रोचक बना दिया है।
मंगलवार को पत्रकारों ने जब तेज प्रताप से पूछा कि तेजस्वी यादव आपके खिलाफ प्रचार कर रहे हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि करने दीजिए…अभी बच्चा है वो, चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे। तेज प्रताप के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं। तेज प्रताप ने कल राघोपुर में भी जोरदार हुंकार भरते हुए यह कहा था कि हरे झंडे वाली राजद फर्जी है, लालू यादव की असली पार्टी जनशक्ति जनता दल है।
यह भी पढ़ें: Mokama में ललन सिंह की दबंगई! वायरल हुआ VIDEO…तो RJD ने किया EC पर अटैक, अब हो गया तगड़ा एक्शन
आपको बता दें कि पहले चरण के प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। यही वजह है कि बिहार में आज और ज्यादा सियासी हलचल देखने को मिल रही है। एक तरफ तेजस्वी महिलाओं के लिए माई बहिन योजना और किसानों को फ्री बिजली देने का वादा कर वोटरों को साधने की कोशिश में हैं, तो वहीं तेज प्रताप अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाने में जुटे हैं।






