
तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Politics: बिहार में वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में हैं। लेकिन यहां जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने सोमवार कोअपने प्रत्याशी प्रेम कुमार के लिए चुनावी रैली की।
राघोपुर में तेज प्रताप तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। आरजेडी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहरूपिया के चक्कर में नहीं पड़ना है। ये हरे झंडे वाली फर्जी पार्टी है, लालू प्रसाद यादव की असली पार्टी जनशक्ति जनता दल है। तेज के इस बयान ने बिहार में सियासी हलचल बढ़ा दी है।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि कुछ लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पार्टी ही सब कुछ है, लेकिन हम कहेंगे कि जनता ही सब कुछ है। जनता ही पार्टी बनाती और बिगाड़ती है। जनता ही सरकार बनाती और चलाती है।
तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया कि आज वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से हमारे जनशक्ति जनता दल प्रत्याशी प्रेम कुमार जी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में हजारों सम्मानित लोगों की उपस्थिति और अपना बहुमूल्य आशीर्वाद देना यह साबित करता है कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में भी जनशक्ति जनता दल की प्रचंड लहर चल रही है।
तेज प्रताप ने पोस्ट के माध्यम से कहा कि जनसभा में आए सभी सम्मानित लोगों का हम हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं। हमारे लिए महुआ और राघोपुर दोनों विधानसभा क्षेत्रों की सम्मानित जनता जनार्दन परिवार की तरह है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यहां की जनता मलिक जनशक्ति जनता दल पर अपना भरपूर आशीर्वाद बरसाने वाली है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने पकड़ी असली नब्ज…चल दी सबसे तगड़ी चाल, इस दांव से सीधे चित हो जाएंगे राहुल-तेजस्वी
उन्होंने कहा कि हम राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता से यह भी वादा करते हैं कि हम सभी मूलभूत सुविधाओं सहित इस जगह के बेहतर विकास के लिए काम करेंगे। आगामी 6 नवंबर को जनशक्ति जनता दल के चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड को अपना आशीर्वाद देकर प्रेम कुमार जी को भारी मतों से विजयी बनाए।






