
पटना मेट्रो। इमेज-सोशल मीडिया
Bihar News: क्रिसमस के दिन पटनावासियों को बड़ा झटका लगा है। तकनीकी खराबी की वजह से पटना मेट्रो सेवा दूसरे दिन भी पूरी तरह ठप रही। इससे यात्री मेट्रो की सवारी नहीं कर सके। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने सूचना जारी कर बताया कि अप्रत्याशित तकनीकी समस्या के कारण आज मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।
मेट्रो प्रबंधन के अनुसार बुधवार को आई तकनीकी गड़बड़ी के बाद 76 दिन बाद मेट्रो का संचालन रोका गया। आज अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। कंपनी ने कहा है कि टेक्निकल टीम लगातार काम कर रही है। जल्द सेवाएं बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों से असुविधा के लिए माफी भी मांगी गई है। आगे की अपडेट आधिकारिक माध्यमों से देने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो की प्रायोरिटी कॉरिडोर सेवा का उद्घाटन किया था। इसके अगले दिन यानी 7 अक्टूबर से आम लोगों के लिए मेट्रो परिचालन शुरू हुआ था। अभी मेट्रो का संचालन भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी स्टेशन के बीच किया जा रहा। तीनों स्टेशनों के बीच न्यूनतम किराया 15 रुपये है। मेट्रो की अधिकतम स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर डबल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लागू है, जहां दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर सघन जांच की जा रही।
नए साल में दो नए स्टेशन शुरू किए जाने की योजना है। मलाही पकड़ी स्टेशन में सिविल और स्ट्रक्चर से जुड़े सभी काम पूरे हो चुके हैं। खेमनीचक स्टेशन में अलाइनमेंट और आंतरिक निर्माण का काम चल रहा है। खेमनीचक स्टेशन को कनेक्टिंग स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा, जो आगे के रूट संचालन के लिए अहम माना जा रहा है।
PUBLIC NOTICE
Patna Metro Rail Corporation Limited (PMRCL)
The Patna Metro Rail services will not be available for the public today as well due to unforeseen technical issues.
Our technical team is working diligently to resolve the issue at the earliest. We regret the… — Patna Metro Rail Corporation (@PMRCLofficial) December 25, 2025
यह भी पढ़ें: अब पटना में भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक दौड़ेगी मेट्रो, सीएम नीतीश सोमवार को दिखाएंगे हरी झंडी
अधिकारियों के अनुसार टेस्टिंग, सिग्नलिंग और सुरक्षा मूल्यांकन जैसे अंतिम चरण के काम किए जा रहे हैं। पटना मेट्रो परियोजना के तहत पटना जंक्शन से रुकनपुरा और मीठापुर तक 9.35 किलोमीटर लंबा अंडरग्राउंड कॉरिडोर भी विकसित किया जा रहा। इससे आने वाले समय में राजधानी के यातायात को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।






