पटना मेट्रो का उद्घाटन आज, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Patna Metro Inauguration Today: बिहार के लोगों को पहली मेट्रो मिलने जा रही है। दरअसल, पटना मेट्रो आज, सोमवार से चलनी शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्यू आईएसबीटी और भूतनाथ रोड के बीच चलने वाली इस मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सीएम नीतीश बेली रोड पर भूमिगत मेट्रो कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। यह भूमिगत खंड परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और शहर के व्यस्त इलाकों तक मेट्रो सेवाओं के विस्तार में मदद करेगा। इसके पूरा होने से मध्य पटना में यातायात की भीड़ कम होने की उम्मीद है।
मेट्रो प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी। न्यू आईएसबीटी से जीरो माइल तक का किराया 15 रुपये और न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ रोड तक का किराया 30 रुपये होगा।
मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने पटना मेट्रो के प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के लिए सुरक्षा प्रमाणपत्र जारी कर दिया है। सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रैक की मजबूती, ट्रेन की गति और ब्रेकिंग सिस्टम के विस्तृत निरीक्षण के बाद मेट्रो को परिचालन शुरू करने की मंजूरी दे दी गई। पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन 3 सितंबर को डिपो के अंदर 800 मीटर लंबे ट्रैक पर हुआ था।
7 सितंबर को तीन डिब्बों वाली इस ट्रेन ने आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन तक एलिवेटेड ट्रैक पर 3.6 किलोमीटर का सफर तय किया। इन ट्रायल के दौरान, मेट्रो की गति, सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रैक सुरक्षा और अन्य तकनीकी पहलुओं का परीक्षण किया गया और उन्हें अंतिम रूप दिया गया।
पटना मेट्रो के डिब्बों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है। तीनों डिब्बों का आधार नारंगी है और इनके शरीर, खिड़कियों और दरवाजों पर स्टिकर लगे हैं, जो इन्हें अंदर और बाहर दोनों जगह एक अनोखा रूप देते हैं। डिब्बों की छतों पर भी मधुबनी कला का प्रदर्शन किया गया है। इसके अलावा, ट्रेनों को बिहार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों, जैसे गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप और नालंदा के खंडहरों की छवियों से सजाया गया है।
ये भी पढ़ें: बिहार में आज बज सकता है चुनावी बिगुल, चुनाव आयुक्त बोले- छठ की तरह ही वोट भी महापर्व
गौरतलब है कि आज का दिन बिहारवासियों के लिए खुशखबरी का दिन है। लंबे समय से पटना मेट्रो का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। पटना मेट्रो के उद्घाटन के बाद पटना बिहार का पहला मेट्रो शहर बन जाएगा। इस सेवा से शहरवासियों के अलावा राज्य के अन्य इलाके से आने वाले लोगों को भी यातायात सुविधाओं का लाभ मिलेगा।