पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर एक पत्र के द्वारा धमकी मिली है। यह पत्र उनके घर कुरियर से आया है। इस पत्र को भेजने वाले का नाम कुंदन कुमार है। इस चिठ्ठी में उसने लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए उसे अपना दोस्त बताया है। इतना ही नहीं इस चिठ्ठी में ये भी लिखा है कि पप्पू यादव के घर को उड़ा 15 दिन में उड़ा देंगे।
दरअसल, जिस कुंदन कुमार के नाम से ये धमकी भरा पत्र आया है, उसमें उसने लिखा है कि मेरा मित्र लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से आपको बार-बार फोन करता है, लेकिन आप फोन नहीं उठाते। आपकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पत्र में लिखा है कि आपके पूर्णिया आवास अर्जुन भवन को 15 दिनों में उड़ा दिया जाएगा। अगर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो पत्र में मेरा नंबर लिखा है, उस पर संपर्क करें।
ज्ञात हो कि पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी पहले भी मिली थी। जिसके बाद पुलिस जांच में पाया गया कि जिस व्यक्ति ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी उसका लॉरेंस विश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं था। हालांकि एक बार फिर 7 नवंबर को पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी।
इससे पहले पप्पू यादव को दुबई से भी धमकी भरा एक कॉल आया था। जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के पैर छूने पर तेजस्वी का तंज, कहा- वो तो अधिकारियों का पैर छूते हैं…
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट किया था कि लॉरेंस बिश्नोई एक सस्ता गुंडा है। अगर मुझे इजाजत मिले तो मैं 24 घंटे में उसका नेटवर्क खत्म कर दूंगा। जिसके बाद से ही पप्पू यादव को लगातार धमकी मिल रही है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने की बिहार पर सौगातों की बौछार, खुशी से गदगद नीतीश कुमार फिर पैरों की तरफ झुके…VIDEO
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग लंबे समय से सलमान खान को धमकियां दे रहा है। उसके बाद 12 अक्टूबर को गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की और जिम्मेदारी लेते हुए यह दावा भी किया कि सलमान खान के साथ काम करने और रिश्ता रखने वाले करीबियों का यही हश्र होगा।