तेजस्वी यादव (फोटो- तेजस्वी एक्स हैंडल)
पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में थे, उन्होंने अपने बिहार दौरे में प्रदेश को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ राज्य के दूसरे एम्स का पीएम मोदी ने दरभंगा में शिलान्यास किया। इस दौरान मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के पैर छूने लगे, हालांकि प्रधानमंत्री ने उन्हें पकड़ लिया और बिहार सीएम का अभिवादन स्वीकर किया।
अब इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं नीतीश कुमार के पैर छूने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का यादव का रिएक्शन आया है।
तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें कौन बड़ी बात है। आज कल सीएम हर किसी का पैर पकड़ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने एम्स के शिलान्यस में देरी होने को लेकर भाजपा को घेरा। इसके साथ ही शोभन में एम्स के लिए जमीन देने क्रेडिट अपने नाम कर लिया।
RJD नेता ने कहा कि “देखिये इसमें कौन सी नई बात है। आजकल तो वो हर किसी का पैर पकड़ लेते हैं। अधिकारी का पैर पकड़ लेते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर पकड़ लिया तो कौन सी बड़ी बात है।
वहीं दरभंगा एम्स के शिलान्यस पर चुटकी लेते हुए तेजस्वी बोले कि प्रधानमंत्री ने तो पहले ही कह दिया है कि दरभंगा में एम्स हमने बनवाया है। तेजस्वी ने पूछा कि अब किस चीज का शिलान्यास कर रहे हैं, दरभंगा में तो पहले ही एम्स बन चुका है। इसके बाद तेजस्वी ने शिलान्यस में हुई देरी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स की जमीन महागठबंधन की सरकार ने दी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। इस अस्पताल के बनने से राज्य के अलावा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और आसपास के कई क्षेत्रों के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इनमें सड़क, रेल और गैस इंफ्रास्ट्रकचर से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं।