मौसेरी बहन पिंकी के साथ तेज प्रताप यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
Bihar Politics: पार्टी और परिवार से निष्कासन के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव सियासी वनवास काट रहे हैं। रक्षा बंधन पर उम्मीद थी कि तेज प्रताप की सातों बहनें उनके आवास पर आएंगी। बड़े भाई तेज प्रताप के साथ भाई-बहन का पवित्र त्योहार मनाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तेज प्रताप यादव से बहनों ने भी दूरी बना ली है। हालांकि उनकी मौसेरी बहनों ने जरूर अपना फर्ज निभाया। सोशल मीडिया एक्स पर तेज प्रताप यादव ने रक्षा बंधन बंधवाते हुए तस्वीर पोस्ट की है।
सियासी मजबूरियों ने तेज प्रताप को पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया है। रक्षाबंधन के अवसर पर भी उनकी बहनें उनके आवास पर नहीं आईं। हालांकि उनकी मौसेरी बहन ने जरूर अपना फर्ज निभाया। तेज प्रताप ने अपनी मौसेरी बहन पिंकी यादव के साथ रक्षाबंधन बंधवाते तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
हसनपुर विधायक यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर मौसेरी बहन पिंकी यादव के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा “आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मेरी मौसेरी बहन डॉक्टर पिंकी दीदी ने मुझे राखी बांधी। मेरी ओर से मेरी बहन पिंकी कुमारी को धन्यवाद एवं आभार।”
आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मेरी मौसेरी बहन डॉक्टर पिंकी दीदी ने मुझे राखी बांधी।
मेरी ओर से मेरी बहन पिंकी कुमारी को धन्यवाद एवं आभार।#Rakshabandhan #tejpratapyadav pic.twitter.com/A3aV1ScsPN
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 9, 2025
इसके अलावा दूसरी पोस्ट में वह अपनी सगी बहनों से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने वीडियो कॉल पर बातचीत करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ” रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हेमा दीदी, रागिनी दीदी, चंदा दीदी और अनुष्का दीदी ने मुझे राखियां भेजी हैं। इसके लिए उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। बता दें कि हेमा, रागिनी, चंदा और अनुष्का तेज प्रताप यादव की सगी बहने हैं। इसके अलावा तेज प्रताप की एक और बहन राजश्री यादव ने सोशल मीडिया पर ‘डियरेस्ट भाई’ भाई लिखकर तेज प्रताप के साथ फोटो पोस्ट की है, जिसे तेज प्रताप यादव ने शेयर किया है।
आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हेमा दीदी, रागिनी दीदी, चंदा दीदी और अनुष्का दीदी ने मुझे राखियां भेजी हैं।
इसके लिए मेरी सभी दीदी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ।
साथ ही आप समस्त देशवासियों को भी राखी के इस पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएं।#Rakshabandhan#tejpratapyadav pic.twitter.com/ZY7XhKqZvs
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 9, 2025
ये भी पढ़ें-दिल्ली में मूसलाधार बारिश की वजह से गिरी दीवार, 7 लोगों की मलबे में दबकर मौत
खास बात ये है कि रक्षाबंधन के पर्व पर तेज प्रताप को उनकी 5 बहनों ने याद किया, लेकिन किसी ने भी पास आकर रक्षाबंधन मनाने की जहमत नहीं उठाई। तेज प्रताप यादव की वो ये बहनें हैं, जो राजनीतिक रूप से एक्टिव नहीं हैं। वहीं रोहिणी आचार्य और मीसा भारती जो राजनीतिक रूप से एक्टिव हैं। उन्होंने तो अपने बड़े भाई तेज प्रताप से बिल्कुल ही किनारा कर लिया है। उन्होंने न तो रक्षाबंधन भेजने की जहमत उठाई और न ही सोशल मीडिया पर बड़े भाई को याद किया।
इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इससे पहले रोहिणी आचार्य और मीसा भारती के बीच नाराजगी की खबरें आई थीं, लेकिन कभी विवाद खुलकर सामने नहीं आया। इस दूरी का एक कारण ये भी है कि तेज प्रताप राजद के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी हैं।