अकोला व पश्चिम विदर्भ में अतिवृष्टि से भारी नुकसान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: अकोला सहित पश्चिम विदर्भ के कई जिलों में अगस्त 2025 के दूसरे सप्ताह में हुई भीषण अतिवृष्टि और बाढ़ ने किसानों की खेती, फसलें और जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इस प्राकृतिक आपदा के चलते खरीफ सीजन की अधिकांश फसलें जलमग्न हो गईं, कई स्थानों पर खेतों की मिट्टी बह गई, जिससे भूमि की उर्वरता भी प्रभावित हुई है। साथ ही, नदी-नालों में आए उफान के कारण शहरी क्षेत्रों में भी पानी भर गया, जिससे घरों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अकोला के विधायक रणधीर सावरकर ने 17 अगस्त 2025 को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अकोला जिले सहित पश्चिम विदर्भ के कई हिस्सों में किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं और कई स्थानों पर जमीन बह जाने से भविष्य की खेती भी संकट में है।
विधायक सावरकर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रभावित किसानों के लिए तत्काल आर्थिक राहत दी जाए। इसके लिए उन्होंने मांग की कि कृषि विभाग द्वारा फसल नुकसान का सर्वेक्षण और पंचनामा शीघ्र किया जाए ताकि किसानों को नुकसान भरपाई के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि केवल फसल ही नहीं, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सड़कों और पुलों को भी भारी क्षति पहुंची है, जिनकी मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए विशेष निधि की आवश्यकता है।
ये भी पढ़े: अंबाझरी पार्क अब मनपा के अधिकार क्षेत्र में, पालक मंत्री का निर्देश, MTDC से छिन लिया कार्यभार
इस संदर्भ में विधायक सावरकर ने राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पालक मंत्री आकाश फुंडकर, कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे और सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले से भी अनुरोध किया है कि वे संबंधित विभागों को निर्देशित करें ताकि क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा तत्काल सर्वेक्षण कर राहत कार्य शुरू किए जा सकें।
उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की कि सभी संबंधित मंत्रियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विधायक सावरकर ने कहा कि यह समय संवेदनशीलता और तत्परता का है, और सरकार को किसानों व नागरिकों के साथ खड़े रहकर उन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए। इस आपदा से प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता मिले, इसके लिए विधायक सावरकर की यह पहल जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।