मनीषा हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन (फोटो-सोशल मीडिया)
Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी और भिवानी की जनता में पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ उबाल है। दरअसल 13 अगस्त को भिवानी की महिला टीचर मनीषा की खेतों में लाश मिली थी। वह 11 अगस्त को घर से स्कूल के लिए निकली थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मनीषा का गला कटा हुआ बताया गया, दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी। लाश मिलने के बाद से परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। पोस्टमार्टम के बाद से ही शव अस्पताल में पड़ा था।
वहीं परिजनों कहना है कि बेटी की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। पुलिस का कहना है कि मनीषा की बॉडी के पास सुसाइड नोट मिला है। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कीटनाशक निगलने मनीषा की मौत हुई है। उसकी आंखे जानवर नोच खा गए।
मनीषा के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों और प्रशासनिक कमेटी के बीच सोमवार को एक बैठक हुई थी। बैठक के बाद एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि कमेटी के साथ परिवार ने भी मान लिया है कि मनीषा ने आत्महत्या की है और अंतिम संस्कार को राजी हो गए हैं, लेकिन मंगलवार को अंतिम संस्कार से पहले गांव वालों ने पेंच फंसा दिया। ग्रामीणों ने पक्के मोर्चा का ऐलान करते हुए कहा कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा।
वहीं सोमवार को हुई बैठक को लेकर मृतक मनीषा के पिता का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि धरना कमेटी के जरिए प्रशासन ने मुझपर दबाव बनाकर अंतिम संस्कार के लिए राजी करवाया। मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है। पीड़ित संजय का वीडियो सामने आते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसके बाद पंचायत हुई, जिसमें फैसला हुआ कि इंसाफ मिलने के बाद ही मनीषा का अंतिम संस्कार होगा। ग्रामीणों ने कहा कि पूरा गांव संजय के परिवार के साथ है। अब गांव ढाणी का रास्ता बंद कर दिया गया है। बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरूष धरना दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में कांग्रेस को कितना फायदा पहुंचाएगी राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा
संजय का कहना है कि मामले की जांच CBI से करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस के दबाव में उन्होंने हामी भर दी थी, लेकिन अब उनके साथ पूरा गांव है। पुलिस उन्हें संतुष्ट कर दे तो ठीक वर्ना अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए भिवानी और चरखी दादरी जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। प्रदेश गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए आदेश दिया कि ब्रॉडबैंड और लीजलाइन को छोड़ सभी तरह से इंटरनेट सर्विस और बल्क SMS बंद रहेंगे। भिवानी के अलावा दूसरे जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है।