खान सर ने चुपके से रचाई शादी
पटना: मशहूर सेलिब्रिटी टीचर खान सर ने चुपचाप शादी कर ली है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो अपने स्टूडेंट्स को अपनी शादी के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही उन्होंने शादी कर ली थी। अब वो अपने स्टूडेंट्स के लिए भोज का आयोजन कर रहे हैं।
बता दें कि 6 जून को उन्होंने स्टूडेंट्स को दावत दी है। खान सर की शादी को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल थे। अब उन्होंने खुद ही इस बात का जवाब दे दिया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपनी क्लास में स्टूडेंट्स को बता रहे हैं कि उन्होंने शादी कर ली है।
वीडियो में खान सर कहते हैं कि ‘तुम लोगों को हमने एक चीज बताया नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही मैंने शादी भी कर ली। अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। ये बात सबसे पहले मैंने आप लोगों को बताई है क्योंकि मेरा वजूद आप लोगों से ही है।’ खान सर अपने छात्रों को परिवार मानते हैं। इसलिए उन्होंने सबसे पहले उनको ही अपनी शादी की खबर दी।
खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली
अब दावत के लिए सबको बुला रहे हैं pic.twitter.com/xNXNs8FCY4— Bhanu Nand (@BhanuNand) May 26, 2025
बता दें कि खान सर ने अपने स्टूडेंट्स को शादी की दावत भी दी है। दावत 6 जून को होगी। खान सर ने जब ये बात बताई क्लास में बैठे स्टूडेंट्स खुशी से चिल्लाने लगे। वो कहने लगे कि सर, मैडम की फोटो तो दिखा दीजिए।
राहुल गांधी के साथ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर वायरल होने से हड़कंप, आखिर क्या है सच्चाई?
स्टूडेंट्स अपनी ‘मैडम’ को देखने के लिए उत्सुक थे। अब खान सर की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है। शादी के कार्ड में उनकी दुल्हन का नाम AS Khan लिखा हुआ है। हालांकि, दुल्हन के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर खान सर ने 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी भी रखी है।