राहुल गांधी, फोटो - सोशल मीडिया
पटना : भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के बाद बिहार में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव 2025 की हलचल देखने को मिलने लगी है। सभी पॉलिटिकल पार्टियां अपनी स्थगित चुनावी जनसभा और कार्यक्रम के लिए फिर से प्लानिंग करने लगी हैं। इस बीच अब खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई को बिहार पहुंचने वाले हैं।
बिहार में राहुल गांधी के लिए पटना और दरभंगा में अलग-अलग कार्यक्रम तय किए गए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस दौरान राहुल गांधी राजधानी पटना में दलित समाज के विचारक ज्योतिराव फुले पर बनी फिल्म ‘फुले’ देखेने वाले हैं।
कार्यक्रम में नागरिक समाज के प्रतिनिधि और दलित वर्ग के कार्यकर्ता मौजूद रहने वाले हैं। कांग्रेस की इस पहल को दलित वोट बैंक को लुभाने की रणनीति माना जा रहा है। इससे पहले पार्टी ने राजेश राम को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर एक नई चाल चलने की कोशिश की है।
पटना के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता गांधी जनता से सीधा संवाद करेंगे। इतना ही नहीं राहुल गांधी पार्टी की चुनावी प्राथमिकताओं, मुद्दों और विजन को जनता से साझा करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस जनसभा में राहुल गांधी स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति और भाजपा की नीतियों पर भी कांग्रेस का पक्ष जनता के सामने रखने की कोशिश करेंगे।
कांग्रेस 15 मई को शेड्यूल इस रैली को बिहार में बड़े शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देख रही है। कांग्रेस का आलाकमान दिल्ली से बिहार पहुंचेगा। पूरे राज्य में करीब 60 जगहों पर जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। पार्टी का मुख्य फोकस दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने पर है। कांग्रेस इस बार बिहार में पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।