एनकाउंटर के बाद अस्पताल की तस्वीर (Image- Agency)
Chandan Mishra Murder Case: बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह पटना के कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ बिहिया थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अपराधियों को घेर लिया। इस पर अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ सुबह करीब 5:45 बजे बिहिया-कटेया मार्ग पर एक नदी के पास हुई। मुठभेड़ में घायल बलवंत कुमार (22 वर्ष, निवासी लीलाधरपुर, बक्सर) और रविरंजन सिंह (20 वर्ष, निवासी चकराही, भोजपुर) को बिहिया अस्पताल लाया गया, जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बलवंत के हाथ और पैर में गोली लगी है, जबकि रविरंजन के जांघ में गोली लगी है। बलवंत ने तौसीफ उर्फ बादशाह और अन्य को 10 पिस्तौलें मुहैया कराई थीं
खबरों के अनुसार, चंदन मिश्रा की हत्या में बलवंत की अहम भूमिका थी। वह शूटरों के साथ पारस अस्पताल पहुँचा था और पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि बलवंत ने तौसीफ उर्फ बादशाह और अन्य को 10 पिस्तौलें मुहैया कराई थीं और शेरू के कहने पर पाँच शूटर बुलाए गए थे। हत्या की पूरी साजिश शेरू के कहने पर ही रची गई थी।
चंदन मिश्रा की हत्या के बाद, पुलिस साजिश में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज हो गए हैं। खबरों के अनुसार, हत्या के बाद फरार हुए तौसीफ ने अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी कटवा ली थी।
यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर फिर तबाही की आहट! IMD ने दी चेतावनी, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल
पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए तौसीफ उर्फ बादशाह समेत चार शूटरों को सोमवार को पटना लाया गया। इसके बाद तौसीफ को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से 72 घंटे की पुलिस रिमांड मंजूर हुई। मंगलवार को पुलिस उसे बेउर जेल से लाकर पूछताछ शुरू करेगी।