आईजी के पास पहुंचा NSG कमांडो
पटना: बिहार के भागलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल देश के प्रतिष्ठित सुरक्षा फोर्स एनएसजी (NSG) के एक कमांडो के साथ यहां थाने में मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के नागरमल मॉल के पास मंगलवार को एनएसजी के कमांडो शुभम कुमार के साथ जोगसर थाना की पुलिस के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं पुलिस की टीम एनएसजी कमांडो को थाने में ले जाकर वहां भी उसकी पिटाई की गई तथा 8 घंटे तक थाने की हाजत में बंद भी रखा गया था।
इसी बीच नागरमल मॉल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कमांडो को पीटने का वीडियो भी सामने आया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस कमांडो पर मामला दर्ज कर लिया, जिसको लेकर पीड़ित एनएसजी का कमांडो लगातार जिले के पुलिस अधिकारियों के पास जाकर न्याय की गुहार लगाने के लिए जा रहा है। वहीं अब एनएसजी कमांडो शुभम ने आईजी विवेक कुमार के कार्यालय में पहुंच कर न्याय की मांग की है।
वहीं पीड़ित को आईजी ने न्याय का भरोसा दिलाया है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित एनएसजी कमांडो ने न्यायालय में नालसी वाद दायर किया है। पीड़ित ने कहा कि कहीं से कोई न्याय की आस नहीं देखकर कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है तथा न्यायालय से न्याय की उम्मीद है। वहीं व्यवस्था का कहना है कि पुलिस का रवैया बहुत हैरान करने वाला है। एक तरफ पुलिस एनएसजी कमांडो पर हाथ उठाती है तथा उसको बिना FIR के हाजत में बंद कर देती है।
बिहार की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें!
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब एनएसजी कमांडो शुभम इस पूरे मामले को लेकर सिटी एसपी से मिलने गया तो पीड़ित को ही डांट कर जेल भेजने की धमकी दी गई। शुभम के मामले को देख रहे वकील राजीव कुमार सिंह ने कहा कि ये बड़ा निंदनीय है जब देश की रक्षा करने वाले वीर जवान एनएसजी कमांडो शुभम को पकड़ कर पीटा गया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों की तरफ से कार्रवाई नहीं होने के कारण अब हमलोग कोर्ट में पहुंचे हैं।