Imtiaz Jaleel Speech on Hijab Controversy: एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील के एक हालिया बयान ने राजनीतिक गलियारों में नया विवाद खड़ा कर दिया है। एक सार्वजनिक मंच से जलील ने भाजपा शासित मुख्यमंत्री पर मुस्लिम बच्ची का हिजाब खींचने का गंभीर आरोप लगाया और चेतावनी दी कि ऐसे कृत्यों से समाज के अपराधी तत्वों को गलत पैगाम मिल रहा है।
मुख्यमंत्री के आचरण और ‘गुंडों’ को पैगाम इम्तियाज जलील ने मंच से तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि जब सत्ता के शीर्ष पर बैठा व्यक्ति ही इस तरह के आचरण में संलिप्त होगा, तो समाज के अराजक तत्वों को क्या संदेश जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के एक मुख्यमंत्री ने एक मुस्लिम बच्ची का हिजाब अपने हाथों से खींचने की हिम्मत की है। जलील के अनुसार, इस कृत्य ने इलाके के “लुच्चे-लफंगे और गुंडों” को यह पैगाम दिया है कि यदि मुख्यमंत्री हिजाब खींच सकते हैं, तो वे भी सड़क चलती किसी बच्ची का दुपट्टा या हिजाब खींचने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने इसे महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा के साथ खिलवाड़ बताया।
Imtiaz Jaleel Speech on Hijab Controversy: एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील के एक हालिया बयान ने राजनीतिक गलियारों में नया विवाद खड़ा कर दिया है। एक सार्वजनिक मंच से जलील ने भाजपा शासित मुख्यमंत्री पर मुस्लिम बच्ची का हिजाब खींचने का गंभीर आरोप लगाया और चेतावनी दी कि ऐसे कृत्यों से समाज के अपराधी तत्वों को गलत पैगाम मिल रहा है।
मुख्यमंत्री के आचरण और ‘गुंडों’ को पैगाम इम्तियाज जलील ने मंच से तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि जब सत्ता के शीर्ष पर बैठा व्यक्ति ही इस तरह के आचरण में संलिप्त होगा, तो समाज के अराजक तत्वों को क्या संदेश जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के एक मुख्यमंत्री ने एक मुस्लिम बच्ची का हिजाब अपने हाथों से खींचने की हिम्मत की है। जलील के अनुसार, इस कृत्य ने इलाके के “लुच्चे-लफंगे और गुंडों” को यह पैगाम दिया है कि यदि मुख्यमंत्री हिजाब खींच सकते हैं, तो वे भी सड़क चलती किसी बच्ची का दुपट्टा या हिजाब खींचने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने इसे महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा के साथ खिलवाड़ बताया।






