
बिहार राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar Election NDA Reveal Winning Figure: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर NDA का आत्मविश्वास चरम पर है। राज्य में भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन ने 200 से ज्यादा सीटें जीतने का बड़ा दावा किया है। न्यूज18 से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार का प्रदर्शन 2010 से भी बेहतर होगा, जब आरजेडी सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई थी। बांकीपुर से लगातार पांचवीं जीत की कोशिश कर रहे नवीन ने कहा कि वे पूरे बिहार में NDA के पक्ष में जबरदस्त माहौल देख रहे है और जनता विकास के लिए वोट करेगी।
चुनाव में नकदी, भ्रष्टाचार और जाति के मुद्दे पर नितिन नवीन ने विपक्ष के आरोपों का सारे जवाब दिए। उन्होंने कहा कि NDA ने कभी वोट के लिए पैसे नहीं दिए, बल्कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम किसान जैसी जन-कल्याण योजनाओं से गरीबों को आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीविका योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह महिला सशक्तिकरण का एक जरिया है, न कि RJD के दावों जैसा कोई कर्ज। उन्होंने माना कि निचले स्तर पर भ्रष्टाचार हो सकता है, लेकिन उनकी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाती है।
नितिन नवीन ने RJD शासनकाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार अब ‘जंगल राज’ के उन दिनों को भूल चुका है, जब मुख्यमंत्री आवास से अपहरण की योजनाएं बनती थीं। उन्होंने कहा कि अब अपराध संस्थागत नहीं है और मामलों को 24 घंटे के भीतर सुलझाया जा रहा है। इस आरोप पर कि 20 सालों में सिर्फ सड़क-बिजली ही बनी, नवीन ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने सत्ता संभाली थी, तब बिहार जर्जर हालत में था। इसलिए सड़क और बिजली पहली प्राथमिकताएं थीं। आज गांवों में 23 घंटे बिजली और पक्की सड़कें हैं, जो उद्योग के लिए आधार हैं।
यह भी पढ़ें: ‘विश्वास छूटा, महागठबंधन टूटा’: कोई विपक्षी नेता नैया नहीं बचा सकता; NDA को लेकर चिराग का बड़ा दावा
भाजपा नेता ने भविष्य का खाका पेश करते हुए कहा कि 2025 से 2030 तक के अगले चरण में औद्योगिक बिकास का विस्तार और रोजगार सृजन रोजगार को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक करोड़ नए रोजगार पैदा करना है। अपने मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 13,000 किमी सड़कों का रखरखाव हो रहा है, जिसे 5 साल में 20,000 किमी तक ले जाया जाएगा। गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे और गंगा पर 10 नए पुलों को मंजूरी मिल चुकी है। JDU द्वारा 30 उम्मीदवार बदलने पर उन्होंने इसे पार्टी की अपनी रणनीति बताया। नवीन ने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को नतीजे नए बिहार का विजन दिखाएंगे।






