
बिहार में बंपर वोटिंग, 64.46% से ज्यादा मतदान (फोटो- @CEOBihar)
Bihar Assembly Election Phase 1 Voter Turnout: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए बंपर वोटिंग की है। चुनाव आयोग के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के आंकड़ों के मुताबिक, शाम तक 64.66% से अधिक मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले 30 सालों में एक रिकॉर्ड है। इस मतदान के साथ ही 1314 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद हो गया, जिसमें तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत 16 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख मतदाता थे, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष और 1.76 करोड़ महिला मतदाता शामिल थीं। इस बार कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर सबकी नजरें टिकी रहीं। इनमें तेजस्वी यादव की राघोपुर, तेज प्रताप यादव की महुआ, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तारापुर और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की लखीसराय सीट प्रमुख है। इसके अलावा, बीजेपी की टिकट पर उतरीं सिंगर मैथिली ठाकुर की अलीनगर सीट और राजद के ओसामा शहाब की रघुनाथपुर सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प रहा।
Press Note
06.11.2025 pic.twitter.com/QqN9w4cR8V — Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 6, 2025
मतदान समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान का अनंतिम आंकड़ा 64.46% है, जिसमें अभी थोड़ा बदलाव हो सकता है। उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही। इस बार 2020 के चुनाव की तुलना में ईवीएम में खराबी के मामले कम आए। कुल 143 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका समय पर निष्पादन कर दिया गया। आयोग ने बताया कि बक्सर, फतुहा और सूर्यगढ़ा में कुछ मतदान केंद्रों पर बहिष्कार की सूचना मिली, लेकिन कुल मिलाकर किसी भी अप्रिय घटना के बिना चुनाव संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें: शर्तों के साथ सीधे सत्ता से मिलाएंगे हाथ, बिहार चुनाव में BSP चीफ मायावती का बड़ा दांव
पुलिस नोडल पदाधिकारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने दो घटनाओं का जिक्र किया। पहली घटना लखीसराय के हलसी में हुई, जहां डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान सड़क पर कीचड़ को लेकर नोकझोंक की खबर है। दूसरी घटना सारण के दाउदनगर की है, जहां विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर पत्थर फेंककर शीशा तोड़ दिया गया, हालांकि किसी को चोट नहीं आई। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से 850 अवैध हथियार और 4000 कारतूस जब्त किए गए, जो शांतिपूर्ण मतदान का बड़ा कारण बना।






