Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल आज बज गया है जिसके पहले चरण की वोटिंग जारी है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों के मतदान किया जा रहा है। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 1 बजे तक 42.30 प्रतिशत वोटिंग हुई।
बिहार विधानसभा चुनाव की तस्वीरें (सौ. डिजाइन फोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल आज बज गया है जिसके पहले चरण की वोटिंग जारी है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों के मतदान किया जा रहा है। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 1 बजे तक 42.30 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतदान सफल रुप से आगे बढ़ रहा है जिसकी तस्वीरें सामने आ रही है। यहां युवा से लेकर बुजुर्गो में चुनाव को लेकर खास उत्साह देखने के लिए मिल रहा है।

जिसमें पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं, बाकी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वोटिंग के लिए राज्य भर में 45,341 बूथ बनाए गए हैं।

विधानसभा चुनाव को लेकर जनता में उत्साह है। तस्वीर देख सकते है जिसमें बुजुर्ग अपने बेटे के साथ व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंच रहे है। मतदान को लेकर बुजुर्ग भी आगे बढ़कर मतदान कर रहे है। यह तस्वीरें पटना से सामने आई है।

तस्वीर में देख सकते है दंपत्ति वोट डालने के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। वोट करने के साथ जागरूकता का परिचय दे रहे है। पहले चरण में 1314 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में कुल 3,75,13,302 मतदाता हैं, जिनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं, जो 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

लखीसराय में शुरुआती दो घंटे में करीब 7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, लेकिन सुबह 11 बजे तक यहां पर 30.32 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान राजधानी पटना में दर्ज किया गया, जहां सुबह 11 बजे तक 23.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां पर चुनाव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

आपकों बता दें कि पहले चरण में बिहार के 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता, सभी राजनैतिक दलों और निर्दलयीय प्रत्याशियों को मिलाकर 1 हजार 314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है, जबकि चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।






