Bihar Crime: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या से मचा हड़कंप, मां-बहन को भी लगी गोली
भागलपुर: इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से है जहां केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि पानी के विवाद में दो भाइयों की ओर से गोली चलाई गई जिसमें एक भाई जगजीत की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरा भाई और उनकी मां भी गोली लगने से घायल बताई गई है। घटना नवगछिया के जगतपुर गांव की है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे, जयजीत यादव और विश्वजीत यादव के बीच मामूली विवाद के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। दोनों को समझाने में मां बीच में आ गई। दोनों तरफ से की गई गोलीबारी में तीनों को गोली लग गई।
तीनों को भागलपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां विश्वजीत यादव की जान चली गई। जयजीत की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं उनकी मां के हाथ में गोली लगी है। पुलिस मौके पर पहुंची है। छानबीन की जा रही है। घटना से संबंध में पुलिस का बयान अभी तक नहीं आया है।
बता दें कि इस घटना में विकल की मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि, उसमें सांस बची होने की आस में परिजनों ने आनन-फानन में उसको भी नवगछिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। जयजीत कि हालत भी अधिक खून निकल जाने की वजह से नाजुक बनी हुई है। उसको बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने बाहर ले जाने को कहा है, जिसकी कवायद शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी पर रेंज आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया एसपी को हालात का जायजा लेकर सभी सुरक्षात्मक उपाय करने को कहा है।
ज़रायम की दुनिया से जुड़ी से अन्य सभी सनसनीखेज ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नवगछिया, परबत्ता पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस टीम एफएसएल टीम को सूचित कर घटनास्थल की स्टाइल और वीडियोग्राफी कराएगी। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य इकट्ठा करना आरंभ कर दिया है।