
दुलारचंद हत्याकांड में कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, बेऊर जेल ले गई पुलिस
Mokama Murder Case: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर इन दिनों सियासी हलचल तेज हो गई है। पटना जिले के मोकामा में 30 अक्टूबर को जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया। इस हत्या के बाद बिहार पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और मामले की जांच तेज कर दी। शनिवार और रविवार की रात को पुलिस ने बाहुबली नेता अनंत सिंह को बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अनंत सिंह को अब पटना की बेऊर जेल में रखा जाएगा।
दुलारचंद यादव की हत्या मामले में अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कोर्ट में पेशी के बाद अनंत सिंह को पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी और गिरफ्तारी के बाद की स्थिति ने मोकामा में सियासी माहौल और भी उग्र कर दिया है, और दोनों ही पक्षों के समर्थक मामले में अपनी-अपनी राजनीति चला रहे हैं।
अनंत सिंह की गिरफ्तारी 30 अक्टूबर को मोकामा में हुई एक घटना से जुड़ी है, जिसमें जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार के दौरान अनंत सिंह के काफिले और विपक्षी गुट के बीच झड़प हो गई थी। इस झड़प के दौरान, पटना पुलिस ने गोलीबारी की पुष्टि की है, और इस घटना में दुलारचंद यादव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
दुलारचंद यादव के परिवार वालों ने अनंत सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि गोलीबारी और गाड़ी चढ़ाने की घटना के लिए ये लोग जिम्मेदार थे। वहीं, विपक्षी गुट ने भी इस घटना को लेकर पथराव का आरोप लगाया है और इसके आधार पर उन्होंने अपनी FIR दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- Bihar Elections: आधी आबादी पर भारी सियासी घरानों की महिलाएं, RJD-JDU से लेकर BJP तक फैला परिवारवाद
बता दें कि मोकामा विधानसभा सीट पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों में से एक महत्वपूर्ण और सियासी दृष्टि से संवेदनशील सीट मानी जाती है, जिसे बाहुबलियों का गढ़ भी कहा जाता है। जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने मोकामा से बाहुबली नेता अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जो इस इलाके में अपनी राजनीतिक और आपराधिक छवि के लिए जाने जाते हैं। वहीं, आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मोकामा से टिकट दिया है।इसके अलावा, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने इस सीट पर पीयूष प्रियदर्शी को अपना उम्मीदवार बनाया है।






