
अच्छी और सस्ती बाइक के लिए TVS Radeon बेस्ट होने वाली है। (सौ. TVS Radeon)
नवभारत डिजिटल डेस्क. भारत में लोग अच्छी और सस्ती बाइकों की तलाश में रहते हैं। खास तौर पर बाइक ज्यादातर लोग वह खरीदने हैं, जो मध्यवर्गीय होते हैं, जिसमें सस्ती और अच्छी माइलेज की जरूरत होती है। अगर आप भी अच्छी बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो TVS Radeon आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन लेकर आई है, जो आपके बजट में आएगा और साथ ही आपको अच्छे फीचर्स भी देगा।
बाइक की कीमत पर नजर डालें तो यह काफी किफायती है। TVS ने Radeon के बेसिक वेरिएंट की कीमत कम ही रखी है, जिससे कोई भी आराम से इसे खरीद सकता है। जो कि 59,880 रुपए की शुरुआती कीमत में ले सकते हैं और इसके मिड स्पेक डिजी ड्रम वेरिएंट की कीमत 77,394 रुपए है और उसके टॉप स्पेक डिजी डिस्क वेरिएंट की कीमत 81,394 रुपये है।
ये भी पढ़े: AI ने लूटा लोगों के दिल का चैन, इस कंपनी ने रात में कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका
TVS Radeon के अंदर 109.7 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। इस इंजन से 7,350 rpm पर 8.08 bhp के साथ आपको 4,500 rpm पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है और इंजन 4-स्पीड गियर बॉक्स मिलने वाला है। इस बाइक का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर तक का है।
बाइक के ब्रेकिंग पावर की बात करें, तो इसके फ्रंट में 130 mm के ड्रम ब्रेक, 240 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर व्हील के लिए 110 mm के ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। जो Radeon 110 के सभी वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है।
ये भी पढ़े: पुरानी Washing Machine को फिर से बनाए नया, इस तरीके से होगी मुश्किल आसान
TVS Radeon 110 में LCD स्क्रीन और USB चार्जिंग पोर्ट के फीचर्स भी अपने यूजर्स को दे रहा है। बाइक होंडा CD 110 ड्रीम DX, हीरो स्प्लेंडर प्लस, बजाज प्लेटिना को सीधे तौर पर टक्कर देते नजर आती है।






