घर की Washing Machine को साफ रखना भी जरूरी है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. किसी भी घर में जब वाशिंग मशीन नहीं होती है, तो वह एकदम साफ तरीके से कपड़ों को धोती है, लेकिन समय के साथ-साथ उपयोग करते-करते उसका रंग फीका पड़ जाता है। वाशिंग मशीन की सतह पीली पड़ जाती है, जिस वजह से कपड़ों की सफाई अच्छे से नहीं हो पाती। ऐसे में हम वाशिंग मशीन को क्लीन करने के कुछ तरीके लेकर आए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वाशिंग मशीन को फिर से नए जैसा बना सकते हैं।
एक कटोरी में आधा कप बेकिंग सोडा और एक कप सफेद सिरका मिलाएं। इस मिश्रण को वाशिंग मशीन के बाहरी हिस्से पर स्पंज या फिर मुलायम कपड़े से लगाएं और 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से साफ कर दें। बेकिंग सोडा और सिरका दाग-धब्बों को साफ करते हैं, जिससे मशीन चमकने लगती है।
ये भी पढ़े: हर चीज के लिए करते है ऑनलाइन पेमेंट, RBI ने किए UPI ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव
गुनगुने पानी में डिटर्जेंट मिलाकर एक हल्का घोल बनाएं। इस घोल को वाशिंग मशीन की बाहरी सतह को साफ करने के लिए लगाएं। इससे मशीन पर जमा धूल, दाग और पीलापन हट जाएगा। बाद में सूखे कपड़े से साफ कर लें।
नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को मशीन के उन जगहों पर लगाएं जहां पर गंदगी या फिर पीलापन जम गया है। थोड़ी देर तक इसे रखें और फिर गीले कपड़े से साफ कर लें। नींबू के गुण से मशीन में प्राकृतिक तौर पर चमक आएगी।
ये भी पढ़े: 15 रुपये में ले Spotify Premium के मजे, इन म्यूजिक ऐप की कीमत से करें कंपेयर
अगर आपकी वाशिंग मशीन स्टेनलेस स्टील की है, तो आप बाजार में उपलब्ध स्टेनलेस स्टील क्लीनर का भी उपयोग कर सकते हैं। इससे मशीन में चमक तो आएगी ही, इसके साथ ही वह और भी बेहतर तरीके से काम करने लगेगी।