
Renault Duster में क्या क्या है खास। (सौ. Duster)
New Renault Duster: भारतीय SUV बाजार में एक बार फिर से जबरदस्त हलचल मचने वाली है, क्योंकि Renault India अपनी आयकॉनिक एसयूवी Duster को एक बार फिर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि नई Duster को 26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पेश किया जाएगा। यह वही SUV है जिसने 2012 में भारतीय बाजार में कदम रखते ही अपनी मजबूती, परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के कारण लाखों दिलों पर राज किया था।
एक दौर था जब डस्टर मिड-साइज SUV सेगमेंट की पहचान बन चुकी थी। जुलाई 2012 में लॉन्च हुई इस कार ने भारत में SUV की नई परिभाषा तय की थी। यह न केवल स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट थी, बल्कि बेहद मजबूत और बजट फ्रेंडली भी थी। लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹7.95 लाख थी। बाद में कंपनी ने इसका ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन भी पेश किया। लेकिन नए BS6 एमिशन नॉर्म्स के चलते अप्रैल 2020 में डस्टर को बंद कर दिया गया। अब, लगभग पांच साल बाद, Renault इस SUV को एक नए अवतार में लेकर आ रही है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र ने ऑटोप्रेमियों में उत्साह को और बढ़ा दिया है।
नई Duster, Renault की ग्लोबल पार्टनर Dacia द्वारा विकसित थर्ड जेनरेशन मॉडल पर आधारित होगी। दिलचस्प बात यह है कि भारत में सेकेंड जेनरेशन Duster कभी लॉन्च ही नहीं हुई थी। अब कंपनी ने पूरी रणनीति के साथ इस मॉडल को भारतीय सड़कों पर फिर से उतारने की तैयारी कर ली है।
नई डस्टर को Renault-Nissan के साझे CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार के हिसाब से लोकलाइजेशन के माध्यम से किफायती बनाया है। यह वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर कई ग्लोबल मॉडल्स पहले से मौजूद हैं।
डिजाइन के मामले में डस्टर अपना क्लासिक रग्ड लुक बरकरार रखेगी, लेकिन इसे पहले से ज्यादा मस्कुलर और बोल्ड बनाया जाएगा।
फ्रंट में नई ग्रिल, शार्प बम्पर डिजाइन और Y-शेप्ड LED हेडलैंप दिए जाएंगे। चौड़े व्हील आर्च, मोटी बॉडी क्लैडिंग और नए अलॉय व्हील्स इसके दमदार स्टाइल को और निखारेंगे।
केबिन के अंदर बदलाव सबसे बड़ा आकर्षण होंगे। इसमें मिलेगा:
कंपनी ने फिलहाल इंजन विकल्पों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह SUV अपने कई पार्ट्स और पावरट्रेन को आने वाली Nissan Tekton SUV के साथ साझा करेगी। साथ ही, Renault विदेशी बाजार में बिक रही Bigster SUV की तरह इसका थ्री-रो वर्जन भी ला सकती है।
ये भी पढ़े: Tata की दिग्गज SUV का नया अवतार, जानें लॉन्च डेट, इंजन और फीचर्स की पूरी जानकारी
नई Duster में मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर, मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रहेंगे। ग्लोबल वर्जन में मौजूद ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स को भी भारत में शामिल किए जाने की संभावना है।
Renault 26 जनवरी 2026 को इस SUV का ग्रैंड डेब्यू करेगी। इसके बाद इसे अगले साल के मध्य तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसी SUVs से होगा।






