Maruti Suzuki Francox Hybrid में क्या है खास। (सौ. Maruti)
Maruti Suzuki भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी नई हाइब्रिड SUV Fronx Hybrid को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह गाड़ी 10 लाख रुपये से कम की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश की जा सकती है। इस हाइब्रिड वर्जन को मौजूदा Fronx मॉडल से प्रेरित डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लाया जाएगा।
Maruti Suzuki Fronx Hybrid का लुक पहले से ज्यादा आकर्षक होने वाला है। इसका फ्रंट फेसिया ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड होगा जिसमें स्लिम LED DRLs, बंपर-माउंटेड हेडलैम्प्स और क्रोम एक्सेंट वाला बड़ा NEXwave ग्रिल देखने को मिलेगा।
रूफलाइन को कूपे जैसा स्लोपिंग डिजाइन दिया जाएगा, जिससे SUV को एक स्टाइलिश लुक मिलेगा। इसके अलावा इसमें 16-इंच मशीन-कट अलॉय व्हील्स और 190mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।
रेडिएंट रियर लुक के लिए इसमें कनेक्टेड LED टेललाइट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटीना दिया जाएगा। साथ ही, नए ड्यूल-टोन पेंट स्कीम भी इसकी विज़ुअल अपील को बढ़ाएंगे।
Fronx Hybrid में मिलेगा 9-इंच का SmartPlay Pro+ टचस्क्रीन सिस्टम, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा SUV में 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट और Suzuki Connect के 40 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।
Maruti Suzuki Fronx Hybrid में होगा 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो एक इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक से जुड़ा होगा। यह स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप सिटी ड्राइविंग में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और स्मूद परफॉर्मेंस देगा।
मौजूदा मॉडल में जहां 1.2L पेट्रोल और 1.0L टर्बो इंजन मिलता है, वहीं इस हाइब्रिड वर्जन से 35 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक माइलेज की उम्मीद की जा रही है। यह इसे भारत की सबसे किफायती हाइब्रिड कॉम्पैक्ट SUV बना सकती है।
ये भी पढ़े: Tesla को टक्कर देने आ रही MG Cyberster, भारत में होगी लॉन्च
नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स हाइब्रिड न केवल स्टाइल और परफॉर्मेंस का संतुलन पेश करेगी, बल्कि इसकी कीमत और माइलेज भी इसे मिड-सेगमेंट खरीदारों के लिए बेहद आकर्षक विकल्प बना सकती है। जो आने वाले समय में यूजर्स की पहली पसंद बन कर सामने आएं, क्योंकि कार का स्याइल और परफॉर्मेंस दोनों ही लोगों के लिए जरूरी हो गया है।