Traffic Challan अगले महीने माफ हो सकते है। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: अगर आपके ऊपर लंबित ट्रैफिक चालान हैं और आप उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो लोक अदालत आपके लिए बेहतरीन अवसर लेकर आई है। यहां आप अपने चालान को माफ कराने या उनके जुर्माने को कम कराने की अपील कर सकते हैं। साल 2024 की पहली लोक अदालत 8 मार्च को आयोजित की जाएगी, जहां आप अपने चालानों का निपटारा आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।
लोक अदालत में सिर्फ उन्हीं चालानों का निपटारा किया जाएगा जो सामान्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण कटे हैं। इसमें शामिल हैं:
हालांकि, अगर आपके वाहन पर किसी भी तरह का एक्सीडेंट या आपराधिक मामला दर्ज है, तो उसका निपटारा लोक अदालत में नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में आपको न्यायालय (कोर्ट) में ही अपील करनी होगी।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लोक अदालत में सीधे जाकर चालान माफ नहीं कराया जा सकता। इसके लिए आपको पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:
अगर आप अपने जिले की लोक अदालत में नहीं जा सकते, तो वर्चुअल कोर्ट के जरिए भी चालान निपटाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।