
कैसे घर बैठे करें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाए। (सौ. Freepik)
Driving Licence Update: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने सभी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। मंत्रालय ने कहा है कि हर व्यक्ति यह सुनिश्चित करे कि उनके ड्राइविंग लाइसेंस (DL) से जुड़ा मोबाइल नंबर सक्रिय और सही हो। अगर आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर पुराना, गलत या बंद है, तो आपको कई सरकारी नोटिफिकेशन जैसे ई-चालान, जुर्माने के संदेश या रिन्यूअल अलर्ट नहीं मिल पाएंगे।
परिवहन विभाग की ओर से भेजे जाने वाले सभी आधिकारिक अलर्ट और सूचनाएं सीधे आपके ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े मोबाइल नंबर पर जाती हैं। अगर यह नंबर पुराना या निष्क्रिय है, तो सिस्टम आपको अलर्ट भेजने में असमर्थ रहेगा। कई राज्यों में ऐसा देखा गया है कि गलत नंबर या अप-टू-डेट जानकारी न होने के कारण लाइसेंस रिन्यूअल में देरी या लाइसेंस सस्पेंड होने जैसी समस्याएं सामने आई हैं।
मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे तुरंत अपने संपर्क विवरण को सत्यापित और अपडेट करें। इसके लिए सरकार ने प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। अब कोई भी वाहन चालक परिवहन पोर्टल (parivahan.gov.in) या अपने राज्य परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर सिर्फ कुछ मिनटों में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकता है।
ये भी पढ़े: Skoda सुपर्ब डीज़ल ने बनाया नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक टैंक में चली 2,831 किमी तक!
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर के बुजुर्ग सदस्यों के DL रिकॉर्ड्स की भी जांच करें, क्योंकि अक्सर उनके लाइसेंस से पुराने या बंद मोबाइल नंबर जुड़े होते हैं।
अपने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखना न सिर्फ कानूनी रूप से आवश्यक है, बल्कि इससे आप अनावश्यक जुर्माना, रिन्यूअल में देरी या लाइसेंस निलंबन जैसी परेशानियों से भी बच सकते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को ड्राइविंग से जुड़ी सभी सेवाओं की जानकारी समय पर मिल सके।






