
Skoda की नई कार में क्या है खास। (सौ. Skoda)
Skoda Superb Diesel: चेक रिपब्लिक की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda की लग्जरी सेडान ‘Skoda Superb Diesel‘ ने दुनिया को चौंकाने वाला रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस कार ने सिंगल टैंक डीज़ल में 2,831 किलोमीटर की दूरी तय कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बना ली है।
यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है पोलिश रैली ड्राइवर और 2025 यूरोपीय रैली चैंपियनशिप के विजेता Miko Marczyk ने। उन्होंने अपनी निजी स्कोडा सुपर्ब डीज़ल को लेकर यह प्रयोग किया। खास बात यह रही कि पूरी दूरी उन्होंने सिर्फ 66 लीटर डीज़ल के एक फुल टैंक पर तय की।
मार्सिक की स्कोडा सुपर्ब ने जो आंकड़े दर्ज किए, वे किसी भी डीज़ल कार के लिए असाधारण हैं:
यह उपलब्धि न सिर्फ स्कोडा की इंजीनियरिंग क्षमता का प्रमाण है, बल्कि कुशल ड्राइविंग तकनीक की भी मिसाल पेश करती है। मार्सिक ने पूरे सफर के दौरान 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्थिर गति बनाए रखी और Eco Mode का इस्तेमाल किया, जिससे यह रिकॉर्ड संभव हो सका।
ये भी पढ़े: सितंबर 2025 में रफ्तार पर रहा टू-व्हीलर बाजार, GST 2.0 और फेस्टिव सीजन ने बढ़ाई बिक्री
रिकॉर्ड स्थापित करने वाला यह सफर पोलैंड के लॉड्ज़ (Łódź) शहर से शुरू हुआ। कार ने जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड्स और बेल्जियम से होते हुए फिर से जर्मनी में अपनी यात्रा पूरी की। कार में कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया था। केवल लो-रेजिस्टेंस टायर और हल्का सस्पेंशन मॉडिफिकेशन किया गया था, ताकि एयरोडायनेमिक्स में सुधार हो सके।
मिको मार्सिक ने कहा, “मैंने इस सफर के दौरान बिल्कुल सामान्य डीज़ल का उपयोग किया। मुझे यकीन है कि अगर अगली बार प्रीमियम डीज़ल और बेहतर रूट प्लानिंग का इस्तेमाल किया जाए, तो 3,000 किलोमीटर की दूरी तय करना भी संभव है।” उनका यह बयान इस बात का सबूत है कि बेहतर इंजीनियरिंग, उन्नत तकनीक और अनुशासित ड्राइविंग के संयोजन से कारें आज भी लंबी दूरी और माइलेज दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती हैं।






