ह्यूंडई अल्कजार (सोर्स-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: नई हुंडई अल्काजार की काफी समय से टेस्टिंग चल रही है। इसके टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरें भी कई बार सामने आ चुकी हैं। अब जल्द ही अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है। तीन रो वाली इस एसयूवी को 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। नई एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं, इसका इंजन और पावर आउटपुट पिछले मॉडल जैसा ही होगा।
नई अल्काजार में डिजाइन अपडेट क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह होंगे। इसके फ्रंट ग्रिल और बंपर को नया स्टाइल मिल सकता है, हालांकि हेडलैंप क्लस्टर पहले की तरह स्प्लिट सेटअप के साथ आएगा। साइड प्रोफाइल की बात करें तो कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील और साइड क्लैडिंग देखने को मिल सकती है।
यह भी पढें:- इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री बढ़ाएगी टीवीएस, अप्रैल-जून तिमाही में सेल की ई-बाइक्स की 52,000 यूनिट्स
इसके अलावा अल्काजार 2024 मॉडल में नए डिजाइन के टेललैंप और टेलगेट दिए जा सकते हैं। एसयूवी के डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अंदर की बात करें तो नई अल्काजार डुअल स्क्रीन सेटअप के साथ आ सकती है। इतना ही नहीं केबिन में भी स्मूथ टच मैटेरियल का उपयोग किया जा सकता है।
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 160bhp पावर और 253Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा, जो 116bhp पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। एसयूवी लाइनअप में तीन गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें से एक को चुना जा सकेगा। स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल, डीजल मॉडल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और पेट्रोल मॉडल के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
मिड-लाइफ अपडेट के साथ नई अल्काजार की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। एसयूवी के मौजूदा वर्जन की कीमत 16.78 लाख रुपये से 21.28 लाख रुपये के बीच है, यह कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से है। कीमतों में जगह और शोरूम के हिसाब से थोड़ा बहुत परिवर्तन हो सकता है।
यह भी पढें:- महिंद्रा एंड महिंद्रा ने किया ईवी का समर्थन, कहा यूपी की तरह सपोर्ट करें अन्य राज्यों की सरकारें