
Hyundai SUV (Source. Hyundai)
Hyundai New SUV: हुंडई मोटर इंडिया इस साल भारतीय बाजार में बड़े बदलाव की तैयारी में है। कंपनी कई नए प्रोडक्ट और फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिनमें एक नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV भी शामिल है। यह अपकमिंग SUV सीधे तौर पर मारुति सुजुकी Fronx को चुनौती देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाड़ी ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली Hyundai Bayon पर आधारित होगी, जिसे भारत के हिसाब से खास तौर पर तैयार किया जाएगा।
ग्लोबल स्पेसिफिकेशन वाली हुंडई बेयोन की लंबाई 4,810 मिमी से ज्यादा है, लेकिन भारतीय बाजार में टैक्स बेनिफिट पाने के लिए इसकी लंबाई 4 मीटर से कम रखी जाएगी। इस माइक्रो-SUV का कोडनेम Bc4i बताया जा रहा है। उम्मीद है कि यह गाड़ी 2026 की तीसरी तिमाही में भारत में लॉन्च होगी। हुंडई एक्सटर के बाद यह कंपनी की दूसरी सबसे किफायती SUV बन सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नई कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत करीब 7 लाख रुपये हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 15 लाख रुपये तक जा सकती है। इस कीमत में फुल-लोडेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जो इसे मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक मजबूत ऑप्शन बना सकते हैं।
इस SUV की सबसे बड़ी खासियत इसका नया 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन होगा, जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के लिए तैयार रहेगा। यह इंजन भविष्य में हुंडई की दूसरी हाइब्रिड कारों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इंजन Venue के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से ज्यादा टॉर्क देगा और Creta के 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल से बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगा। इसे डुअल-क्लच ऑटोमैटिक या ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
ये भी पढ़े: अब बाइक खरीदना पड़ेगा महंगा, Hero की Splendor, HF Deluxe और Passion Plus के दाम बढ़े
भारत के लिए बेयोन आधारित SUV की लंबाई भले ही कम की जाए, लेकिन इसका वर्टिकल स्टांस बरकरार रहेगा। इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, मोटा बॉडी क्लैडिंग और अलग स्टाइल के LED टेललैंप देखने को मिल सकते हैं।
हालांकि भारत-स्पेक मॉडल की आधिकारिक फीचर लिस्ट लॉन्च के समय सामने आएगी, लेकिन ग्लोबल वर्जन में दिए गए फीचर्स काफी दमदार हैं। इनमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, USB टाइप-C फास्ट चार्जिंग, OTA अपडेट और ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।






