Photo - Citroen Berlingo
मुंबई: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen अपनी कॉम्पैक्ट SUV को ग्लोबल मार्केट में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिसके लिए कंपनी 27 अप्रैल को ही ऐलान कर चुकी है। एक बार लॉन्च होने के बाद, कार भारत में क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी। एसयूवी को हाल ही में परीक्षण के दौरान देखा गया था, जिसके जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। Citroen देश में प्रवेश करने वाली चौथी कार है। Citroen की कॉम्पैक्ट SUV कंपनी की अपनी वैश्विक मॉडल कार C3 Aircross पर आधारित हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को 5 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है, लेकिन इसके 7 सीटर ऑप्शन को भारत में लॉन्च किए जाने की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही इसकी लंबाई भारत की दूसरी एसयूवी की तरह 4 मीटर से ज्यादा हो सकती है। डिजाइन के मामले में कार ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली कंपनी की C3 एयरक्रॉस से अलग हो सकती है। भारत में बेची जाने वाली C3 हैचबैक की तुलना में इसका प्रीमियम अधिक होने की भी उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक इसके तहत आने वाले फीचर्स में बिल्कुल नया डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है। बीच में एक स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन सिस्टम भी दिया जा सकता है। इसमें डिस्प्ले को भी C3 हैचबैक और इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट eC3 से अलग देखा जा सकता है।
इसके अलावा इस एसयूवी कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, अलॉय व्हील्स, ऑटो डिमिंग ओआरवीएम फीचर, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। Citroen इस SUV में 1.2L का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो इसे 110bhp की पावर और 190Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
[blurb content=””]
भारत में इसका मुकाबला क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगा। इसमें क्रेटा एसयूवी का एन-लाइन नाइट एडिशन हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार है। कंपनी इसकी केवल 900 यूनिट बेचने जा रही है। इस कार की कीमत बीआरएल 181,490 (करीब 29 लाख रुपये) है। यह नया एडिशन क्रेटा के फेसलिफ्टेड मॉडल पर आधारित है, जिसे भारत में 2024 में लॉन्च किया जाएगा। कार को क्रेटा एन-लाइन नाइट एडिशन में ब्लैक-आउट ग्रिल, अलॉय व्हील्स, लोगो और डोर हैंडल के साथ ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही हेडलाइट्स और टेललाइट्स को भी स्मोकर ट्रीटमेंट दिया गया है। यह कार दिखने में बेहद आकर्षक है। इसके साथ ही 18 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।