Car पर मिलने वाला है भारी डिस्काउंट। (सौ. Design)
Festive Season Car Offers 2025: फेस्टिव सीजन के आगमन से पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त हलचल है। अगस्त 2025 में कई बड़ी कार कंपनियां Independence Special ऑफर्स के तहत ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट दे रही हैं। अगर आप SUV या इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय साबित हो सकता है।
Stellantis Group ने अगस्त 2025 में अपनी Jeep और Citroën कारों पर बेहतरीन ऑफर्स की घोषणा की है।
Onam के मौके पर Nissan Magnite Turbo Edition पर कुल 1.03 लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसमें शामिल हैं:
ध्यान दें, ये ऑफर्स केवल चुनिंदा वेरिएंट्स पर लागू हैं, इसलिए खरीद से पहले डीलर से पुष्टि करना जरूरी है।
ये भी पढ़े: फेस्टिव सीजन 2025 से पहले इलेक्ट्रिक कारों पर बंपर डिस्काउंट, जानें किन मॉडलों पर है सबसे बड़ा ऑफर
अगर आप अगस्त 2025 में नई कार लेने का मन बना रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए बेस्ट डील्स और भारी बचत का सुनहरा मौका है। जो आपके सपने को कम पैसों में पूरा करेंगा। जो भी ऑफर आपके लिए सही हो उसको अपनाए और अपने घर सपनों की गाड़ी लाए।