
भगवान शिव(सौ.सोशल मीडिया)
Magh Masik Shivratri 2026: शिवभक्तों के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत बड़ा महत्व रखता है। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को ‘मासिक शिवरात्रि’ का व्रत रखा जाता है। इस बार साल 2026 की पहली मासिक शिवरात्रि 16 जनवरी 2026 को है। इस दिन प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है। जिसके कारण इसका महत्व और भी बढ़ गया है।
लोक मान्यता के अनुसार,इस दिन शिव भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं। मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से भक्तों की सभी बाधाएं दूर होती हैं और आप पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है। ऐसे में आइए जान लें माघ मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत की सही डेट और इससे जुड़े तमान बातें-
मासिक शिवरात्रि पर पूजा शुरू करने से पहले दूध, पानी और गंगाजल के साथ रौली-मौली, दूध, दही, घी, बेलपत्र, धतूरा, तिल, हलवा, खीर का भोग लगाएं।
शिव भक्तों के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत खास महत्व रखता है। शिवरात्रि के एक दिन पहले, मतलब त्रयोदशी तिथि के दिन, भक्तों को केवल एक समय ही भोजन ग्रहण करना चाहिए। शिवरात्रि के दिन, सुबह नित्य कर्म करने के बाद भक्त गणों को पूरे दिन के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। शिवरात्रि के दिन भक्तों को सन्ध्याकाल स्नान करने के पश्चात् ही पूजा करना चाहिए या मन्दिर जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें-2026 में किस दिन पड़ रही है महाशिवरात्रि, नोट कीजिए सबसे सही तिथि और चारों प्रहर की पूजा का शुभ मुहूर्त
भगवान शिव की पूजा रात के समय करना चाहिए और अगले दिन स्नानादि के पश्चात् अपना व्रत का पारण करना चाहिए। शिव जी की पूजा के समय भक्तों को सफेद रंग के वस्त्र पहनना चाहिए। साथ ही वैवाहिक जीवन में हैं तो पत्नी या पति संग पूजन करें।






